Honda की 125cc बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और ये हौंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक भी है। आजकल हर कोई स्पोर्टी लुक और डिज़ाइन वाली बाइक लेना पसंद करता है। इसी को देखते हुए हौंडा ने SP 125 स्पोर्ट्स एडिशन बाइक को लॉन्च किया है जोकि स्पोर्टी डिज़ाइन और लुक में आती है। अगर आप भी हौंडा की नई बाइक लेने के बारे में सोच रहे है तो एक बार इस बाइक के बारे में जान लीजिए क्योंकि ये बाइक अच्छी माइलेज और फ़ीचर्स के साथ आती है।

हौंडा SP 125 स्पोर्ट्स एडिशन बाइक में एडवांस्ड डिजिटल मीटर दिया गया है जिसमें काफी सारे फीचर्स मिल जाते है। इसमें रियल टाइम माइलेज, एवरेज माइलेज, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी और गियर पोजीशन जैसे फ़ीचर्स मिल जाते है। इसमें साइड स्टैंड इंडिकेटर भी दिया गया है जो इंजन कट ऑफ फ़ीचर के साथ आता है।
SP 125 स्पोर्ट्स एडिशन में चौड़े टायर दिए गए है जिससे अच्छा ट्रैक्शन और ग्रिप मिलता है जिससे ब्रेकिंग और अच्छी हो जाती है। इसमें BS-VI इंजन दिया गया है जिससे बाइक की परफॉरमेंस बहुत अच्छी हो जाती है। इस बाइक में साइलेंट स्टार्ट सिस्टम है जो ACG के साथ आता है। इसमें शार्प LED DC हेडलैंप और बोल्ड रियर टेल लैंप मिलते है।
अगर डिज़ाइन की बात की जाए तो ये बाइक डायनामिक टैंक डिज़ाइन के साथ आता है जिसमें स्पोर्टी ग्रफिक्स दिए गए है, जो इसे स्पोर्टी लुक देते है। इसमें स्प्लिट एलॉय व्हील्स दिए गए है जिसमें स्पोर्टी स्ट्रिप्स दी गयी है। इस बाइक में इंजन स्टार्ट और स्टॉप स्विच भी दिया गया है जिससे कि इंजन को तुरंत बंद और स्टार्ट किया जा सकता है। SP125 स्पोर्ट्स एडिशन में सील चैन दी गयी है जो कि हाई ड्युरेबल है और लो मेन्टेन्स है।
हौंडा SP 125 स्पोर्ट्स एडिशन में 123.94cc का 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो 8 Kw की अधिकतम पावर और और 10.9 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों ही ऑप्शन मिल जाते है। ये बाइक 11.2 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आता है। वहीं ट्रांसमीटर की बात की जाए तो इसमें 5 गियर मिल जाते है।
Honda SP125 Sports Edition में ट्यूबलेस टायर दिए गए है। इस बाइक में फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलती है। इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर ह्यड्रोलिक सस्पेंसशन दी गयी है। इस बाइक में राइडर की सेक्युरिटी के लिए साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ का फ़ीचर मिलता है जिसका इंडिकेटर डिजिटल डिस्प्ले में भी देख सकते है।
हौंडा SP 125 स्पोर्ट्स एडिशन बाइक हैवी ग्रे मैटेलिक और डीसेंट ब्लू मैटेलिक रंग में आती है। ये दोनों ही रंग काफी खूबसूरत है जो बाइक को बहुत अच्छी लुक देते है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 90238 रुपये है। अब इसकी माइलेज के बारे में भी जान लेते है कि ये बाइक कितना माइलेज दे सकती है। हौंडा SP 125 स्पोर्ट्स एडीशन बाइक 60 Kmph की माइलेज देती है।