Honda Hornet 2.0: जानिए होंडा होर्नेट 2.0 2024 में क्या है खास, फ़ीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, माइलेज, कीमत

Honda Hornet 2.0: होंडा होर्नेट 2.0 बाइक 2024 बेहतरीन लुक और शानदार फ़ीचर्स के साथ आती है, जिसे देखकर कोई भी इस बाइक का दीवाना हो जाए। होन्डा की बाइक्स और स्कूटर की मार्किट में बहुत डिमांड रहती है। होर्नेट ऐसी ही बाइक है जो अपनी बेहतरीन लुक और फ़ीचर्स के लिए जानी जाती है। इस बाइक में माइलेज भी आपको बहुत अच्छी देखने को मिल जाती है।

Honda Hornet 2.0 Features

Honda Hornet 2.0: जानिए होंडा होर्नेट 2.0 2024 में क्या है खास, फ़ीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, माइलेज, कीमत
Honda Hornet 2.0: जानिए होंडा होर्नेट 2.0 2024 में क्या है खास, फ़ीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, माइलेज, कीमत

होंडा होर्नेट 2.0 में कौन से धांसू फ़ीचर्स मिलते है सबसे पहले इसके बारे में ही जान लेते है। इस बाइक में फुल्ली डिजिटल क्रिस्टल लिक्विड मीटर दिया गया है जिसमें की आपको काफी सारे फ़ीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस डिजिटल स्क्रीन में आप गियर पोजीशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर और साइड स्टैंड इंडिकेटर ये सब देख सकते है। अगर डिज़ाइन की बात कीनजए तो इसमें एग्रेसिव टैंक डिज़ाइन देखने को मिलता है जो बाइक को अलग ही लुक देता है।

होंडा होर्नेट 2.0 में फुल्ली LED लाइट सेटअप देखने को मिल जाता है। इसमें रैगिंग हैडलैम्प डिज़ाइन और एक्स शेप टेल लैंप डिज़ाइन देखने को मिलता है जो इसकी लुक में चार चांद लगा देते है। इस बाइक में स्पोर्टी स्प्लिट सीट दी गयी है जो बाइक को बहुत अच्छी लुक देती है। ये बाइक राइडर को स्ट्रेस फ्री पोस्चर देती है। इसमें चाबी टैंक के ऊपर ही लगती है जिससे कि बाइक ऑन होता है और इसमें इंजन स्टॉप स्विच भी दिया गया है।

Honda Hornet 2.0 Engine

होंडा होर्नेट 2.0 बाइक में 184.50cc का 4 स्ट्रोक एसआई इंजन दिया गया है जो 12.7Kw की अधिकतम पावर और 15.9Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और इसमें सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन है। अगर ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इसमें 5 गियर मिलते है।

Honda Hornet 2.0 Tyres, Brakes, Suspension

इस बाइक में 17 इंच के ट्यूबलेस टायर मिलते है, फ्रंट में 110mm और रियर में 140mm चौड़ा टायर दिया गया है। इस बाइक में फ्रंट और रियर दोनों ही डिस्क ब्रेक्स दी गयी है वहीं फ्रंट में एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। अगर सस्पेंशन की बात की जाए तो फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलती है।

Honda Hornet 2.0 Colors

होंडा होर्नेट 2.0 बाइक 4 शानदार रंग में आता है और चारों ही चला बहुत ज्यादा खूबसूरत है। इसमें आपको मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक, मैट संगरिया रेड मेटैलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक रंग मिलते हैं। इस बाइक में रंगों के काफी सारे ऑप्शन्स आपको मिल जाते है।

Honda Hornet 2.0 Mileage

होंडा होर्नेट 2.0 बाइक माइलेज कितना देती है अब ये भी जान लेते है। क्योंकि ज्यादातर लोग बाइक लेने से पहले माइलेज के बारे में जरूर जानना चाहते है। ये बाइक 57 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। ये बाइक शानदार तो है ही लेकिन इसके साथ ही माइलेज में भी कमाल की देती है।

Honda Hornet 2.0 Price

होंडा होर्नेट 2.0 बाइक को खरीदने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे अब ये भी जान लेते है। होंडा की इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 139000 रुपये है। इस बाइक को थोड़ी सी डाउन पेमेंट देकर EMI पर भी खरीदा जा सकता है।