Honda Amaze 2024: शानदार फ़ीचर्स और लुक के साथ तहलका मचाने आ गयी होंडा अमेज

Honda Amaze 2024: होंडा ने अमेज कार का 2024 मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसमें आपको बहुत ही प्रीमियम फ़ीचर्स मिलते है। इस कार की लुक भी बहुत अच्छी है और ये बेहतरीन कार आपको कम दाम में मिलने वाली है। अगर आप भी कोई नई कार लेने के बारे में सोच रहे है तो एक बार होंडा अमेज कार के बारे में भी जान लीजिए ताकि आप एक बेहतरीन कार को मिस न कर दें।

Honda Amaze 2024 कार के प्रीमियम फ़ीचर्स

Honda Amaze 2024: शानदार फ़ीचर्स और लुक के साथ तहलका मचाने आ गयी होंडा अमेज
Honda Amaze 2024: शानदार फ़ीचर्स और लुक के साथ तहलका मचाने आ गयी होंडा अमेज

होंडा की इस शानदार कार में आपको एंटरटेनमेंट के लिए टचस्क्रीन इंफॉमेंट सिस्टम मिल जाता है जिसमें एंड्राइड ऑटो का फ़ीचर्स भी मिल जाता है। इसमें फ्रंट में आपको LED प्रोजेक्टर हेडलैंप मिल जाते है इसके साथ ही LED फोग लैम्प्स भी दिए गए है। इस कार में क्रूज कंट्रोल जैसे फ़ीचर्स भी दिए गए है। अगर सेफ्टी ई बात की जाए तो इसमें डुएल एयर बैग, रियर मल्टी व्यू कैमरा विद गाइडलाइन्स, आटोमेटिक हेडलाइट कंट्रोल विद लाइट सेंसर्स, स्टैंडर्ड ABS विद EBD और आईसोफिक्स सीट जैसे सेफ्टी फ़ीचर्स मिल जाते है।

Honda Amaze 2024 कार का दमदार इंजन और माइलेज

होंडा अमेज में 1198cc का इंजन दिया गया है जो 90PS की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये कार मेनुअल और ऑटो दोनों ट्रांसमिशन के साथ आती है। इस कार में आपको 5 फारवर्ड और एक रिवर्स गियर मिल जाते है। अगर माइलेज की बात की जाए तो ये कार मेनुअल में 18.6 और ऑटोमैटिक में 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।

Honda Amaze 2024 Accessories

Honda Amaze 2024: शानदार फ़ीचर्स और लुक के साथ तहलका मचाने आ गयी होंडा अमेज
Honda Amaze 2024: शानदार फ़ीचर्स और लुक के साथ तहलका मचाने आ गयी होंडा अमेज

इस कार में अगर आप एक्सेसरीज भी लेते है तो इसमें और ज्यादा फ़ीचर्स को एड किया जा सकता है। होंडा अमेज कार में वायरलेस चार्जर, आर्मरेस्ट, मड गार्ड, सीट कवर, बकेट मैट, डोर एज गार्निश, डोर हैंडल प्रोटेक्टर, साइड बॉडी मौल्डिंग, साइड स्टेप इल्लुमिनेशन, डोर इसेर विद कॉम, स्टीयरिंग व्हील कवर, एमरजेंसी हैमर, टेल लैंप गार्निश, बम्पर प्रोटेक्टर, लेग रूम लैम्प, लोअर डोर गार्निश, विंडो क्रोम मौल्डिंग एंटी फोग फ़िल्म, TPMS एप्प (डिस्प्ले इन H-कनेक्ट एप्प), वेन्टीलेटेड सीट टॉप कवर विद मसाजर और क्यूशन हेड रेस्ट जैसी एक्सेसरीज मिल जाती है।

Honda Amaze 2024 की कीमत

होंडा अमेज कार के बारे में हमने सब कुछ जान लिया है अब ये भी देख लेते है कि इस शानदार कार को घर लेने जाने के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे। Honda Amaze कार की एक्स शोरुम कीमत 792800 रुपये से शुरू है। ये कार बहुत ही शानदार है और इसमें आपको दमदार इंजन के साथ प्रीमियम फ़ीचर्स भी मिल रहे है।

ये भी पढ़ें: