Hero Mavrick 440: हीरो ने बुलेट और यह यामाहा को टक्कर देने के लिए निकला ये धांसू बाइक, जानिए कीमत, माइलेज, स्पेसिफिकेशन, कलर्स

Hero Mavrick 440: हीरो का नया बाइक हीरो मावरिक 440 बाज़र में आते ही धूम मचाने वाला है। क्योंकि ये बाइक कुछ ऐसा ही है जो सीधे तौर पर बुलेट और यामाहा जैसी बाइक्स को टक्कर देने वाला है। हीरो का मावरिक 440 दमदार लुक और स्पेसिफिकेशन के साथ आ रहा है। इस बाइक में कुछ प्रीमियम फ़ीचर्स भी देखने को मिलने वाले है। ये बाइक उनके लिए है जो महंगे और शानदार बाइक खरीदने का शौक रखते है। अगर आप इस बाइक के बारे में जानने के इछुक है तो इस पोस्ट में इसके बारे में सब कुछ बताया है जिसकी आपको तलाश है।

Hero Mavrick 440 Engine

हीरो मावरिक में 440cc का सिंगल सिलेंडर दमदार इंजन मिलता है जोकि ऑइल कूल्ड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। अब इस बाइक में कितनी पावर है वो भी जान लेते है। ये बाइक 6000 rpm पर 20.13 BHP की पावर जनरेट करता है और 4000 rpm पर 36 nm की टॉर्क जनरेट करता है। इससे पता चलता है कि ये बाइक कितनी दमदार है। अगर ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इसमें 6 गियर मिल जाते है।

Hero Mavrick 440 Wheels and Tyers

हीरो मावरिक में चौड़े टायर मिल जाते है जो आपकी राइड को और भी ज्यादा बेहतर बनाते है और बाइक को भी शानदार लुक देते है। इसमें फ्रंट में 110/70 – 17 साइज का टायर और रियर में 150/60 – 17 साइज का टायर मिलता है।

Hero Mavrick 440 Suspension

अब सस्पेंशन के बारे में भी जान लेते है क्योंकि यही आपकी राइड को कच्चे और पक्के रातों में आरामदायक बनाती है। हीरो मावरिक 440 बाइक में फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है वहीं रियर में ह्यड्रोलिक ट्विन शॉक्स सस्पेंशन मिलता है।

Hero Mavrick 440, Mileage, Price, Colors, Specifications, Launch Date
Hero Mavrick 440: हीरो ने बुलेट और यह यामाहा को टक्कर देने के लिए निकला ये धांसू बाइक, जानिए कीमत, माइलेज, स्पेसिफिकेशन, कलर्स

Hero Mavrick 440 Features and Specifications

हीरो मावरिक 440 के बारे में काफी कुछ तो जान लिया है लेकिन अभी भी काफी कुछ रहता है जो जानने को है। इस बाइक में फूल LED सेटअप मिल जाता है। इस बाइक में टाइमलेस राउंड हेडलैंप मिल जाते है जो एच शेप सिग्नेचर DRLs के साथ आते है। इस तरह के हेड लैंप इस बाइक को एक अलग ही लुक देते है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर मिल जाता है जिसे की नेवीगेट करना बहुत आसान है। इसके साथ ही इसमें मोबाइल को भी इंटिग्रेट किया जा सकता है, जोकि एक एडवांस फ़ीचर्स है।

हीरो मावरिक 440 में फ्रंट और रियर दोनों ही डिस्क ब्रेक मिल जाती है। इस बाइक में एबीएस मिलता है जोकि ब्रेकिंग को और ज्यादा अच्छा करता है। अगर आपको इसके बारे में नही पता तो जान लो ये ब्रेकिंग की एक नई टेक्नोलॉजी है जिसे एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम कहते है। ये आजकल सभी कार में देखने को मिलता है लेकिन अब एबीएस को बाइक में भी इस्तेमाल करने लगे है। वहीं अगर फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है।

Hero Mavrick 440 Variants

हीरो मावरिक 440 तीन वैरिएंट्स में आता है जिसमें बेस, टॉप और मिड शामिल है। इन तीनों वैरियंट्स में थोड़े बहुत फ़ीचर्स का अंतर देखने को मिल जाएगा, बाकी देखने में तीनों बाइक की लुक एक जैसी ही है। इसके अलावा तीनों बाइक में आपको अलग-अलग कलर्स देखने को मिल जाएंगे।

Hero Mavrick 440 Colors

हीरो मावरिक 440 कितने रंगों में आता है अब इसके बारे में भी जान लेते है। जैसा कि मैंने बताया कि ये बाइक 3 वैरिएंट्स में आता है और सभी की रंग अलग है। हीरो मावरिक का बेस मॉडल सिर्फ एक ही रंग एविएटर ब्लैक में आता है। मिड मॉडल फियरलेस रेड और सेलेस्टियल ब्लू रंग में आता है। वहीं टॉप मॉडल फैंटम ब्लैक और एनिग्मा ब्लैक रंग में आता है। सभी रंग बहुत ही शनादर है जोकि सभी को पसंद आने वाले है।

Hero Mavrick 440 Mileage

हीरो मावरिक 440 कितनी माइलेज देने वाला है इसके बारे में कंपनी ने अभी तक कुछ नहीं बताया है। लेकिन ये एक हेवी बाइक है और इस तरह की बाइक माइलेज कम ही देती है। वैसे जो भी इस तरह की बाइक के शौकीन है वो माइलेज नहीं देखने वाले है। फिर भी ये बाइक 35 से 45 की माइलेज तो देने ही वाली है। क्योंकि जो भी बाइक इस सेगमेंट में आती है उनकी माइलेज भी इसी के आसपास रहती है।

Hero Mavrick 440 Price

हीरो मावरिक 440 के बारे में सब कुछ जान लिया है अब बात करते है कि ये बाइक कितने तक आप घर ले जा सकते है। हीरो ने ऑफिशली अभी इसकी कीमत के बारे में कुछ नहीं बताया है। लेकिन उम्मीद है कि ये बाइक कंपनी 2024 में ही लांच करने वाली है तभी इसकी कीमत के बारे में पता चलेगा। लेकिन फिर भी हम आपको बता सकते है कि ये बाइक कितने तक मिल सकती है। इस तरह की जो हेवी बाइक है उनकी कीमत 2 से 2.5 लाख के बीच में ही रहती है। हीरो मावरिक 440 भी आपको इसी प्राइस रेंज में देखने को मिल जाएगी।