Hero की इस बाइक का कोई जवाब नहीं, दमदार लुक और फ़ीचर्स के है सब दीवाने, वो भी सस्ते में

हीरो की करिज्मा बाइक का लड़कों में एक अलग ही क्रेज़ रहता है क्योंकि ये बाइक बहुत ही शानदार लुक के साथ आती है। आज के समय मे हर कोई बेहतरीन मस्क्युलर लुक वाली बाइक ही लेना चाहता है। क्योंकि ऐसी लुक वाली बाइक्स का एक एल्ग ही फेम रहता है। अगर आपको भी शानदार लुक वाली बाइक्स पसंद है तो आज करिज्मा एक्सएमआर बाइक के बारे में बताने वाला हूँ।

Hero की इस बाइक का कोई जवाब नहीं, दमदार लुक और फ़ीचर्स के है सब दीवाने, वो भी सस्ते में
Hero की इस बाइक का कोई जवाब नहीं, दमदार लुक और फ़ीचर्स के है सब दीवाने, वो भी सस्ते में

करिज्मा एक्सएमआर बाइक में 210cc का 4v लिक्विड कूल्ड, DOHC  इंजन दिया गया है जो 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। ये इंजन 9250 आरपीएम पर 25.5 PS की पावर और 7250 आरपीएम पर 20.5 NM का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक डिस्क ब्रेक्स और डुएल चैनल एबीएस के साथ आती है जिसमें 300mm की फ्रंट और 230mm की रियर डिस्क ब्रेक दी गयी है।

अगर सस्पेंशन की बात की जाए तो इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में 6 स्टेप प्री लोडेड एडजस्टेबल गेस चार्जड मोनो शोक सस्पेंशन दी गई है। करिज्मा एक्सएमआर बाइक में एलॉय व्हील्स देखने को मिल जाते है जिसमें फ्रंट में 100/80-17 और रियर में 140/70-17 साइज के ट्यूबलेस टायर दिए गए है। इस बाइक का व्हीलबेस 1351mm, सीट हाइट 810mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm है। वहीं इसमें 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गयी है।

कगर डिज़ाइन की बात की जाए तो इसमें मस्क्युलर फ्यूल टैंक देखने मिल जाता है जो इसे बहुत अच्छी लुक देता है। इसमें ऑटो इल्लुमिनटेड क्लास-डी प्रोजेक्टर हेड लैंप और एलईडी DRLs दिए गए है। वहीं सिग्नेचर एच शेप्ड एलईडी टेल लाइट देखने को मिल जाती है। अगर रंग की बात की जाए तो ये बाइक आइकोनिक येलो, टर्बो रेड और मैट फैंटम ब्लैक रंग में आती है।

Hero की इस बाइक का कोई जवाब नहीं, दमदार लुक और फ़ीचर्स के है सब दीवाने, वो भी सस्ते में
Hero की इस बाइक का कोई जवाब नहीं, दमदार लुक और फ़ीचर्स के है सब दीवाने, वो भी सस्ते में

हीरो करिज्मा एक्सएमआर में एलसीडी इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर दिया गया है जिसमें 35 से ज्यादा फ़ीचर्स देखने को मिल जाते है। इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी दी गुई है जिससे कि टर्न बाय टर्न नेविगेशन और कॉल/एसएमएस अलर्ट जैसे बहुत सारे फ़ीचर्स मिल जाते है। इसमें USB फ़ास्ट चार्जिंग का पॉर्ट भी मिल जाता है।

हीरो की इस बाइक के बार मे सब कुछ जान लिया है अब इसकी कीमत के बारे में भी जान लेते है। करिज्मा एक्सएमआर की एक्स शोरूम कीमत 179900 रुपये है। जिस तरह से ये बाइक क्रेजी लुक और फ़ीचर्स के साथ आती है उस हिसाब से ये एक बजट फ्रेंडली बाइक है। इस बाइक को फाइनेंस भी किया जा सकता है यानी कि कुछ डाउन पेमेंट करके बाकी पेमेंट आसान EMI पर दे सकते है।