हीरो की इस बाइक का है अलग ही जलवा, माइलेज में सुपरहिट, बजट में है एकदम फिट

हीरो के बाइक अपनी शानदार लुक से लेकर बेहतरीन माइलेज के लिए भी जाने जाते है। अगर एक स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक लेनी हो तब तो उसके लोए बहुत ज्यादा पैसे भी खर्च करने होंगे और वो माइलेज भी कम ही देगा। लेकिन अगर आपको एक ऐसी बाइक की तलाश है जोकि अच्छी माइलेज भी देती है और बजट में भी हो तो आज आपको एक ऐसी ही बाइक के बारे में बताने वाला हूँ।

हीरो की बहुत सी बाइक है जो अच्छी माइलेज देती है लेकिन आज हम बात करने वाले है Hero HF 100 के बारे में जिसे की माइलेज का हीरो भी कहा जाता है। हीरो की ये एक ऐसी बाइक है जो आपको अच्छी माइलेज तो देगी ही इसके साथ ही ये बाइक आपके बजट में भी आने वाली है। हीरो की इस बाइक में 97.2cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन मिलता है जो 5.9kw की अधिकम पावर और 8.05nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें किक स्टार्ट का ऑप्शन मिलता है इसके साथ ही इसमें इजी स्टार्ट का फीचर भी मिल जाता है।

Hero HF 100 बाइक सिर्फ ड्रम ब्रेक्स के साथ ही आता है।हीरो की इस बाइक में हेलोजन बल्ब हेडलैंप दिए गए है। इसमें आरामदायक लंबी सीट मिल जाती है और इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है। इस बाइक का कर्ब वेट सिर्फ 110 किलोग्राम है। इसमें 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है। ये बाइक रेड ब्लैक और ब्लू ब्लैक सिर्फ 2 ही रंग में आती है।

Hero HF 100 Mileage

हीरो के ये बाइक कितनी माइलेज देती है अब इसके बारे में भी जान लेते है। क्योंकि जो भी इस बाइक को खरीदना चाहते है वो सिर्फ माइलेज के लिए ही इसे खरीदेंगे। HF 100 बाइक  70 किलोमीटर की माइलेज देती है जोकि इस बाइक के लिए बहुत ज्यादा अच्छी है।

Hero HF 100 Price

हीरो HF 100 बाइक हर किसी के बजट में है क्योंकि इसकी कीमत मात्र 59018 रुपये है, ये इसकी एक्स शोरूम कीमत है। ये कीमत हर स्टेट के हिसाब से थोड़ी बहुत आगे पीछे हो सकती है। अबभूत से लोग ये भी जानना चाहंगे की इसकी ऑन रोड किइम्त कितनी हो सकती है। हीरो HF 100 बाइक की ऑन रोड कीमत जानने के लिए इसकी शोरूम कीमत में 9 से 10 हज़ार रुपये और एड कर लीजिए।