Harley Davidson X440: हार्ले डेविडसन X440 का नया मॉडल आ गया है जिसमें की बाइक में कुछ बदलाव देखने को मिलते है। वैसे इस बाइक को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि इस बाइक का अपना ही एक जलवा है। ये बाइक थोड़ी सी महंगी है लेकिन जिस तरह की लुक और फ़ीचर्स के साथ आती है पूरी तरह से पैसा वसूल है। वैसे भी जब कोई प्रीमियम बाइक के साथ निकलता है तो उसका भी एक अलग ही जलवा होता है। आज इस बाइक के बारे में डिटेल में बताने वाले है जिससे कि आपको सब पता चलने वाला है।
Harley Davidson X440 Engine
हार्ले डेविडसन में 440cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, लांग स्ट्रांग इंजन मिलता है जो 27 bhp की पावर और 38 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। अगर ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इसमें 6 गियर मिल जाते है। इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
Harley Davidson X440 Tyres, Brakes, Suspension
हार्ले डेविडसन X440 में एमआरएफ जैपर हाइक टायर देखने को मिलते है जिसमें फ्रंट में 100/90 X 18 और रियर में 140/70 X 17 साइज का टायर दिया है। इस बाइक में डिस्क ब्रेक्स दिए गए है इसके साथ ही इमसें डुएल चैनेल एबीएस मिलता है जिससे कि ब्रेकिंग सिस्टम और ज्यादा अच्छा हो जाता है। वहीं अगर सस्पेंशन की बात की जाए तो इसमें फ्रंट में डबल कार्ट्रिज फोर्क्स और रियर में गैस फील्ड ट्विन शॉक्स सस्पेंशन मिलती है।
Harley Davidson X440 Features

हार्ले डेविडसन X440 में TFT डिस्प्ले, राउंड गेज, आरटीएमआई और रेंज डिस्प्ले मिलती है। इस बाइक में बहुत सारे फ़ीचर्स मिलते है जो इसे फ़ीचर्स के मामले में भी नेक्स्ट लेवल का बनाती है। इसमें एबीएस अलर्ट, गियर इंडिकेशन, साइड स्टैंड अलर्ट, लौ फ्यूल इंडिकेशन और चेक इंजन इंडिकेशन जैसे फ़ीचर्स भी दिए गए है। इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी मिलता है यानी आप अपने मोबाइल को ब्लूटूथ के जरिये बाइक से कनेक्ट कर सकते है।
इसमें आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल को एक्सेप्ट और रिजेक्ट कर सकते है, म्यूजिक कंट्रोल, फ़ोन बैटरी स्टैटस, मैसेज अलर्ट और मिस्ड कॉल जैसे मोबाइल फ़ीचर्स मिल जाते है। इस बाइक में USB चार्ज का पॉइंट भी मिल जाता है जिससे कि आप राइड के दौरान ही मोबाइल को चार्ज भी कर सकते है। अगर डिज़ाइन की बात की जाए तो इसमें क्लासिक टर्टल टैंक डिज़ाइन देखमे को मिलता है जोकि इसे अलग ही लुक देता है। इस बाइक में स्टाइलिश डिटेलिंग LED हेड लैंप मिलते है इसके साथ ही इसमें फूल LED सेटअप देखने को मिल जाता है।
Harley Davidson X440 Variants and Colors
हार्ले डेविडसन X440 बाइक 3 वैरिएंट में आता है और तीनों ही वैरिएंट में हमें अलग-अलग रंग भी देखने को मिल जाते है। हार्ले डेविडसन X440 S वैरिएंट मैटी ब्लैक रंग में, X440 VIVID वैरिएंट मैटेलिक थिक रेड, मैटेलिक डार्क सिल्वर रंग में और X440 DENIM वैरिएंट मस्टर्ड डेनिम रंग में आता है।
Harley Davidson X440 Price
हार्ले डेविडसन X440 बाइक के बारे में सब कुछ जान लिया है अब इसकी कीमत के बारे में भी जान लेते है। ये बाइक तीन वैरिएंट में आता है और तीनों ही वैरिएंट की कीमत में बस थोड़ा सा अंतर देखने को मिलता है। हार्ले डेविडसन X440 S वैरिएंट की कीमत 279500, X440 VIVID की कीमत 259500 और X440 DENIM की कीमत 239500 रुपये है।
Harley Davidson X440 Mileage
हार्ले डेविडसन X440 बाइक कितनी माइलेज देता है इसके बारे में भी जान लेते है क्योंकि बहुत से लोग ये भी जानना चाहता है और इसके बारे में सर्च भी करते है। हार्ले डेविडसन X440 बाइक 35 kmpl को माइलेज देता है। ये बाइक बहुत ही शानदार है और माइलेज भी अच्छी देती है।