Bajaj Pulsar NS125: बजाज पल्सर आयी नए अवतार में, नई लुक के साथ मिल रहे है ये शानदार फ़ीचर्स

Bajaj Pulsar NS125: बजाज की पल्सर बाइक को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि यह बहुत ही शानदार और स्पोर्टी लुक के साथ आती है। वैसे तो पल्सर की सभी मॉडल्स को बहुत पसंद किया जाता है लेकिन 125 एक ऐसा मॉडल है जिसकी डिमांड बहुत ज्यादा रहती है। इस मॉडल की कीमत भी बजट में रहती है इसलिए ज्यादातर लोग इसी बाइक की तरफ ही जाते है।

Bajaj Pulsar NS125 Features

पल्सर NS125 में सबसे बड़ा अपडेट ये देखने को मिलता है कि अब इसमें डिजिटल कंसोल देखने को मिलता है जिसे की ब्लूटूथ के साथ मोबाइल से कनेक्ट कर सकते है। इसके लिए आपको प्ले स्टोर से बजाज राइड कनेक्ट एप्लीकेशन इंस्टाल करनी है और ब्लूटूथ के साथ आपके बाइक से कनेक्ट हो जाएगी। जिससे कि कॉल और मैसेज जैसे कुछ फ़ीचर्स मिल जाते है।

इस बाइक में पहले CBS ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलता था लेकिन अब इसमें ABS दे दिया गया है। इसके अलावा अब इस बाइक में फूल एलइडी सेटअप देखने को मिल जाता है जिससे कि रात में विसिबिल्टी अच्छी हो जाती है। इसमें फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दी गई है। अगर डिज़ाइन की बात की जाए तो इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया है क्योंकि ये बाइक पहले से ही काफी स्पोर्टी लुक में आती है।

Bajaj Pulsar NS125 Specifications

Bajaj Pulsar NS125: बजाज पल्सर आयी नए अवतार में, नई लुक के साथ मिल रहे है ये शानदार फ़ीचर्स
Bajaj Pulsar NS125: बजाज पल्सर आयी नए अवतार में, नई लुक के साथ मिल रहे है ये शानदार फ़ीचर्स

इंजन: बजाज पल्सर NS125 में 124.45cc का 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड, BS-VI, DTS-i Ei इंजन मिलता है जोकि 8.82kw की अधिकतम पावर और 11nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 गियर ट्रांसमिशन मिल जाती है।

फ्यूल टैंक: इस बाइक में 12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिल जाता है जो इस सेगमेंट के किसी भी बाइक में नहीं आता है। इस बाइक में 179mm की ग्राउंड क्लीयरेंस दी गई है और 144 किलोग्राम इसका कर्ब वैट है।

टायर्स और सस्पेंशन: पल्सर NS125 में ट्यूबेल टायर दिए गए है, फ्रंट में 80/100-17 और रियर में 100/90-17 साइज के टायर मिलते है। इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दी गयी है।

Bajaj Pulsar NS125 Colors

बजाज पल्सर NS125 चार बेहतरीन कलर्स में आता है और चारो ही रंग बहुत ज्यादा अच्छे है। ये बाइक फेयरी ऑरेंज, बर्न्ट रेड, बीच ब्लू और प्यूटर ग्रे रंग में मिलता है। इसमें आपको काफी सारे कलर ऑप्शन भी मिल जाते है।

Bajaj Pulsar NS125 Mileage

बजाज पल्सर NS125 बाइक में माइलेज कितनी मिलती है अब इसके बारे में भी जान लेते है क्योंकि इसके बारे में भी काफी ज्यादा सर्च किया जाता है। जीतनी शानदार ये बाइक है उतनी ही शानदार ये माइलेज भी देती है। बजाज पल्सर NS125 बाइक 64.75 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।

Bajaj Pulsar NS125 Price

बजाज पल्सर NS125 2024 मॉडल बाइक की कीमत कितनी है जोकि नए अवतार में आई है अब ये भी जान लेते है। इस बाइक के पुराने मोडलकी कीमत 99571 रुपये थी इसके नए मॉडल की कीमत लगभग 5000 रुपये ज्यादा है। नए बजाज पल्सर NS125 की कीमत 104922 रुपये है। ये इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत है और हर स्टेट में इसकी कीमत में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है।