Bajaj Pulsar N250 vs Yamaha FZ 25: जानिए कौन सी बाइक खरीदे? कौन सी बेस्ट रहेगी?

Bajaj Pulsar N250 vs Yamaha FZ 25: अगर आप 250cc सेगमेंट में एक दमदार, स्टाइलिश और परफॉर्मेंस वाली बाइक ढूंढ रहे हो, तो मार्केट में दो नाम सबसे ज्यादा सामने आते हैं Pulsar N250 और Yamaha FZ 25। क्योंकि ये दोनों ही बाइक्स काफी जायद पावरफुल हैं, लेकिन जब बाइक खरीदने की बारी आती है तो हम कन्फ्यूज़ हो जाते है कि कौन सी बाइक खरीदें और कौन सी हमारे लिए बेस्ट रहेगी। आपकी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए दोनों बाइक का कंपेरिजन यहां पर करने वाला हूँ जिससे कि आपको इन दोनों में से अपनी बेस्ट बाइक खरीदने के काफी क्लैरिटी मिल जाएगी।

Bajaj Pulsar N250 vs Yamaha FZ 25 – डिजाइन और लुक

सबसे पहले दोनों बाइक्स की डिज़ाइन और लुक के बारे में जान लेते है क्योंकि यही बाइक का पहला इम्प्रेशन होता है।

Pulsar N250: N250 को देखकर ही लगता है कि बाइक यूथ को ध्यान में रखकर बनाई गई है और ये स्पोर्टी और मॉडर्न डिज़ाइन के साथ आती है।

  • एग्रेसिव फ्रंट प्रोफाइल
  • LED प्रोजेक्टर हेडलैंप
  • मस्कुलर फ्यूल टैंक
  • स्टाइलिश अलॉय

FZ 25 ये बाइक भी स्पोर्टी लुक और मस्कुलर स्टाइल के साथ आती है जो देखने में आकर्षक लगती है।

  • Yamaha की खास मस्कुलर स्टाइलिंग
  • LED हेडलैंप
  • बॉडी ग्राफिक्स ज्यादा आकर्षक नहीं
  • सॉलिड और bulky लुक

अगर आप ज्यादा स्पोर्टी वाइब चाहते हो तो N250 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है लेकिन अगर आपको मस्कुलर और सिंपल डिजाइन पसंद है तो FZ 25 आपके लिए बेस्ट होने वाली है।

Bajaj Pulsar N250 vs Yamaha FZ 25: इंजन और परफॉर्मेंस

इन दोनों बाइक ले लुक और डिज़ाइन के बारे में तो जान लिया अब इसके इंजन के बारे में भी जान लेते है।

Pulsar N250: ये बाइक स्मूद गियर शिफ्ट के साथ आती है हाईवे पर काफी स्ट्रोंग रिस्पॉन्स देती है।

  • 249cc इंजन
  • 24.5 PS पावर
  • 21.5 Nm टॉर्क

FZ 25: ये बाइक थोड़ी सी कम पावर के साथ आती है लेकिन ये ज्यादा refine है और सिटी राइड में एक आरामदायक अनुभव देती है।

  • 249cc इंजन
  • 20.8 PS पावर
  • 20.1 Nm टॉर्क

Bajaj Pulsar N250 vs Yamaha FZ 25: फीचर्स और सेफ्टी

दोनों बाइक्स में कौन से सेफ्टी फ़ीचर्स मिलने वाले है अब इसके बारे जान लेते है।

Pulsar N250

  • डुअल-चैनल ABS
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • गियर पोजिशन इंडिकेटर

FZ 25

  • डुअल ABS
  • बेसिक डिजिटल मीटर
  • ब्लूटूथ सपोर्ट नहीं
  • फीचर्स कम लेकिन राइडिंग क्वालिटी बेहतर

Bajaj Pulsar N250 vs Yamaha FZ 25: माइलेज

दोनों बाइक माइलेज कितनी देने वाली है इसके बारे में भी पता होना जरूरी है।

Pulsar N250: ये बाइक 35 से 38 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।

Yamaha FZ 25: ये बाइक 38 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।

माइलेज के मामले में FZ 25 बाइक N250 से थोड़ा सा आगे निकल जाती है लेकिन ज्यादा अंतर नहीं है।

Bajaj Pulsar N250 vs Yamaha FZ 25: राइडिंग कम्फर्ट

कौन सी बाइक अच्छा राइडिंग कम्फर्ट देती है अब इज़के बारे में जान लेते है।

FZ 25 की राइडिंग पोज़िशन और सीट बेहतरीन कम्फर्ट देती है।

N250 स्पोर्टी फील देती है, थोड़ी स्टिफ सस्पेंशन के साथ आती है।

लंबे सफर के लिए FZ 25 बेस्ट बाइक है वहीं स्पोर्टी राइडिंग के लिए N250 बाइक बेस्ट है।

Bajaj Pulsar N250 vs Yamaha FZ 25: कीमत

इन बेस्ट बाइक्स की कीमत कितनी है अब ये जान लेते है क्योंकि बाइक खरीदने से पहले कीमत कितनी है इसके बारे में भी पता होना चाहिए।

Pulsar N250 बाइक की कीमत 133346 रुपये से शुरू है।
FZ 25 बाइक की कीमत 133749 रुपये से शुरू है।

Bajaj Pulsar N250 vs Yamaha FZ 25: – कौन सी बाइक लें?

अगर आप एक पावरफुल, फीचर-रिच, और मॉडर्न बाइक चाहते है  तो Bajaj Pulsar N250 बेस्ट ऑप्शन है। वहीं अगर आपका फोकस कम्फर्ट, माइलेज, और रिफाइन इंजन वाली बाइक चाहिए तो Yamaha FZ 25 बेहतर चॉइस है। वैसे दोनों बाइक्स अपनी जगह स्ट्रांग हैं।