Bajaj Pulsar N250 2025: बजाज पल्सर सीरीज़ हमेशा से यंगस्टर्स की पहली पसंद रही है। कंपनी ने अब इस सीरीज की N250 बाइक को पहले से भी ज्यादा एडवांस बनाकर पेश किया है। नया लुक, एडवांस फीचर्स और पावरफुल इंजन इस बाइक को एक परफेक्ट स्ट्रीटफाइटर बनाते हैं। आइए इस बाइक के बारे में डिटेल में जानते है।
Bajaj Pulsar N250 Design
पल्सर N250 का डिजाइन अब पहले से ज्यादा एग्रेसिव और मॉडर्न हो गया है। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और DRLs मिलते है जो इसे स्टाइलिश लुक देते है। वहीं इसमें स्पोर्टी फ्यूल टैंक शार्प कट्स और स्टाइलिश ग्राफिक्स, स्प्लिट सीट और प्रीमियम टेल सेक्शन देखने को मिलता है। इस बाइक की लुक देखकर लगता है कि ये स्पेशली युवाओं के लिए ही बनाई गयी है।
Bajaj Pulsar N250 Engine
बजाज पल्सर N250 बाइक में 249.07cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है जो 24.5 bhp की पावर और 21.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स और स्लीपर क्लच के साथ आती है।
Bajaj Pulsar N250 Features
अब इस बाइक के फ़ीचर्स के बारे में जान लेते है कि इस बाइक में हमें कौन से शानदार फ़ीचर्स मिलने वाले है। इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ, कनेक्टिविटी, डुअल-चैनल ABS, USB चार्जिंग पोर्ट और गियर पोजीशन इंडिकेटर जैसे शानदार फ़ीचर्स मिल जाते है।
Bajaj Pulsar N250 Brakes and Suspension
बजाज पल्सर में फ्रंट और रियर दोनों ही डिस्क ब्रेक मिलते है और इसके साथ ही डुएल चैनल एबीएस सिस्टम भी मिलता है जो ब्रेकिंग को बेहतरीन बना देता है। अगर सस्पेंशन की बात की जाए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दी गयी है।
Bajaj Pulsar N250 Mileage and Top Speed
इस बाइक के बारे में सब कुछ जानने के बाद ये भी जान लेते है कि ये बाइक कितनी माइलेज देती है। बजाज N20 बाइक 35 किलोमीटर प्रति लीटर के आसपास माइलेज देती है। वहीं अगर इसकी टॉप स्पीड की बात को जाए तो ये बाइक 132 km/h है।
Bajaj Pulsar N250 Price
इस शानदार बाइक के लिए हमें कितने पैसे खर्च करने होंगे अब इसके बारे में भी जान लेते है। Bajaj Pulsar N250 की एक्स शोरूम कीमत 133346 रुपये से शुरू है।
ये भी पढ़ें: