Bajaj Pulsar की सभी बाइक को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि ये बहुत ही ज्यादा शानदार लुक और फ़ीचर्स के साथ आती है। वहीं बजाज की पल्सर बाइक अच्छी माइलेज भी देती है। बजाज की पल्सर बाइक सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है और ये बाइक हर जगह नॉर्मली देखने को मिल जाती है। अगर आप भी बजाज की पल्सर बाइक लेने के बारे में सोच रहे है तो N150 के साथ जा सकते है।
N150 बाइक में आपको अच्छे खासे फ़ीचर्स मिल जाते है और ये बाइक बहुत ही ज्यादा अच्छी लुक के साथ आती है। इस बाइक में आपको दमदार इंजन मिल जाता है जिससे कि इस बाइक को आप कहीं भी पहाड़ों में ले जा सकते है। ये बाइक नॉर्मल पल्सर 150 से बहुत ज्यादा स्टाइलिश लुक में आती है।
Bajaj Pulsar N150 की कीमत
पल्सर N150 काफी ज्यादा स्टाइलिश है इसके लिए आपको पैसे थोड़े से ज्यादा खर्च करने होंगे लेकिन फिर भी ये शानदार बाइक 1.50 लाख के अंदर ही आ जाती है। पल्सर N150 की एक्स शोरुम कीमत 124890 रुपये है। इस बाइक को आप कुछ डाउन पेमेंट देकर आसान EMI पर भी खरीद सकते है।
Bajaj Pulsar N150 का खूबसूरत डिज़ाइन

ये बाइक ऑल न्यू 3D फ्रंट लुक के साथ आई है आगे से देखने पर बाइक का लुक बहुत ही ज्यादा शानदार लगता है। इस बाइक में स्पोर्टी अंडरबेल्ली एग्जॉस्ट दिया गया है जो बेहतरीन संतुलन बनाने में मदद करता है। ये बाइक सिंगल सीट के साथ आती है और इसकी सीट हाइट 790mm है।
Bajaj Pulsar N150 बाइक के दमदार फ़ीचर्स
पल्सर N150 बाइक में डिजिटल कंसोल देखने को मिलता है जिसमें आपको ब्लुटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल नोटिफिकेशन और राइड कनेक्ट एप्प जैसे फ़ीचर्स मिल जाते है। इसमें आपको डिस्टेंस तो एम्प्टी रीडआउट फ़ीचर्स भी मिल जाता है जिससे कि पता चल जाता है कि इस बाइक में कितना फ्यूल बचा है और कितने किलोमीटर और चल सकती है।
पल्सर N150 बाइक में USB चार्जिंग पॉर्ट भी मिल जाता है जिससे कि राइड के दौरान ही मोबाइल भी चार्ज कर सकते है। इस बाइक में स्टाइलिश बाई फंक्शनल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए है जो बाइक को शानदार लुक देखते है। अगर सेफ्टी की बात की जाए तो ये बाइक सिंगल चैनल ABS के साथ आती है।
Bajaj Pulsar N150 का दमदार इंजन
बजाज पल्सर N150 में 149cc का इंजन दिया गया है जो 14.5 PS की पावर और 13.5 NM का टॉर्क जनरेट करता है।अगर ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इसमें 5 स्पीड गियर मन्नुएल ट्रांसमिशन दी गयी है। इसमें 14 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिलती है।
Bajaj Pulsar N150 बाइक के टायर, ब्रेक्स, सस्पेंशन
पल्सर N150 बाइक में चौड़े ट्यूबलेस टायर दिए गए है जिसमें फ्रंट में 90/90 और रियर में 120/80 का टायर दिया गया है। इस बाइक में फ्रंट में 260mm की डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm की ड्रम ब्रेक दी गयी है। अगर सस्पेंशन की बात की जाए तो इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दी गयी है।
Bajaj Pulsar N150 बाइक माइलेज
बजाज की पल्सर N150 बाइक कितने की माइलेज देती है अब इसके बारे में भी जान लेते है। N150 बाइक 48.5 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देती है। वहीं इसमें 14 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गयी है। अगर कलर्स की बात की जाए तो ये बाइक सिर्फ एबोनी ब्लैक और पर्ल मैटेलिक वाइट रंग में ही आती है।