बजाज प्लेटिना आया ABS के साथ, कीमत और माइलेज कर देगी आपको हैरान

बजाज के बाइक्स को बहुत पसंद किया जाता है चाहे फिर वो पल्सर हो या प्लेटिना दोनों ही शानदार बाइक है। क्योंकि ये बाइक बहुत अच्छी लुक और माइलेज के साथ आते है। लेकिन आज हम बजाज प्लेटिना 110 के बारे में बात करने वाले है जो ABS के साथ आता है। अगर आपको ABS के बारे में नहीं पता तो जान लो इसे एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम कहते है जिससे कि ब्रेक्स बहुत ज्यादा अच्छी हो जाती है। ABS कार में तो नॉर्मली देखने को मिल जाता है लेकिन बाइक्स में ज्यादातर सिर्फ हैवी बाइक्स में ही देखने को मिलता है।

बजाज प्लेटिना 110 बाइक 115.4 cc DTS-i नेचुरल एयर कूल्ड इंजन के साथ आता है जो 8.6 PS की पावर और 9.81Nm की टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 गियर देखने को मिल जाते है और सभी गियर नीचे की तरफ शिफ्ट होते है। इस बाइक में ट्यूबलेस टायर दिए गए है। वहीं अगर ब्रेक्स की बात की जाए तो फ्रंट में डिस्क जो ABS के साथ आती है और रियर ने ड्रम जो CBS के साथ आती है।

बजाज प्लेटिना 110 में डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है जिसमें गियर इंडिकेशन, गियर गाइडेंस और एबीएस इंडिकेशन जैसे फ़ीचर्स मिल जाते है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है। इस बाइक की ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm है। ये बाइक 3 शानदार कलर्स में मिल जाता है जिसमें कॉकटेल वाइन रेड, साफ्फिर ब्लू और एबोनी ब्लैक रंग शामिल है।

बजाज प्लेटिना कितनी माइलेज देती है अब इसके बारे में भी जान लेते है ये जानना बहुत जरूरी है। क्योंकि बहुत से लोगों के लिए माइलेज बहुत ज्यादा मैटर करती है। बजाज प्लेटिना 110 बाइक 70 kmpl की माइलेज देती है। वहीं अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो 79821 रुपये की एक्स शोरूम कीमत ये पर ये बाइक मिल जाएगी।