Bajaj की इस बाइक का कोई जवाब नहीं, माइलेज में हिट बजट में फिट

आज बजाज की ऐसी बाइक के बारे में बताने वाला हूँ जो उन लोगों कर लिए बेस्ट है जिन्हें दमदार इंजन कर साथ बहुत ही अच्छी माइलेज वाली बाइक चाहिए। क्योंकि पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे है और ऐसे में सभी को बेहतरीन और दमदार इंजन वलए बाइक की तलाश रहती है। ऐसी बाइक जो बहुत अच्छा माइलेज दे सके। हम बात कर रहे Bajaj Platina 110 ABS 2024 मॉडल की, क्योंकि इसमें आपको ABS भी मिलता है जोकि बिक्री की ब्रेकिंग को बहुत अच्छा कर देता है।

Bajaj Platina 110 ABS बाइक का दमदार इंजन

Bajaj Platina 110 ABS बाइक में 115.45cc का एयर कूल्ड इंजन फिये गया है जो 8.6PS की पावर और 9.81NM का टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक में 5 स्पीड गियर मिल जाते है और सभी गियर नीचे की तरफ शिफ्ट होते है। इस बाइक में 10.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाती है।

Bajaj Platina 110 ABS बाइक के टायर, ब्रेक्स

Bajaj की इस बाइक का कोई जवाब नहीं, माइलेज में हिट बजट में फिट
Bajaj की इस बाइक का कोई जवाब नहीं, माइलेज में हिट बजट में फिट

बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक में ट्यूबलेस टायर दिए है जिसमें फ्रंट टायर का साइज 80/100-17, 46P और रियर टायर का साइज 80/100-17, 53P है। अगर ब्रेक्स की बात की जाए तो फ्रंट में डिस्क ब्रेक्स ABS के साथ और रियर में ड्रम ब्रेक CBS के साथ आती है। इस बाइक में

Bajaj Platina 110 ABS बाइक की शानदार माइलेज

बजाज की इस बाइक में दमदार इंजन तो मिलता ही है वहीं ये बाइक माइलेज के मामले में भी किसी से कम नहीं है। बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है जोकि बहुत ही ज्यादा शानदार है। इस बाइक में आपको 10.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाती है।

Bajaj Platina 110 ABS बाइक की कीमत

बजाज के ये बाइक कॉकटेल रेड, सफ़ायर ब्लू और एबोनी ब्लैक रंग में आती है। अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो Bajaj Platina 110 ABS बाइक के लिए आपको 80275 रुपये खर्च करने होंगे। इस बाइक को आप थोड़ी सी डाउन पेमेंट देकर आसान EMI पर भी खरीद सकते है।

ये भी पढ़ें: