बजाज ने अपनी पहला फ़ॉर व्हीलर लॉन्च कर दिया है जिसका नाम उन्होंने Qute रखा है। बजाज की इस कार की कीमत को भी काफी कम रखा गया है। इससे पहले बजाज के थ्री व्हीलर आते थे ये इनकी पहली कार है। अब देखना है कि इस कार को कितना पसंद किया जाता है। अगर आप भी कोई कम बजट वाली कार देख रहे है तो एक बार Qute के बारे में जरूर जान लें।
Qute के डिज़ाइन के बारे में बात करें तो इसका डिज़ाइन कुछ खास आकर्षक नहीं है। इसका डिज़ाइन एक डब्बे की तरह लगता है लेकिन फिर भी बजाज ने इसे काफी अच्छा बनाने की कोशिश की है। इसके फ़ीचर्स के बारे में तो अभी तक ज्यादा नहीं बताया गया है लेकिन इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में सारी जानकारी आ गई है जोकि आपको यहां पर बताने वाला हूँ।

Qute में 216cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8.08kw की पावर और 16.1nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये कार सिर्फ मन्नुएल ट्रांसमिशन के साथ ही आती है। अगर फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात की जाए तो इसमें आपको 35 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिलती है। इस कार में आपको 20 लीटर का बूट स्पेस भी मिल जाता है जिसमें कि आप अपना लुग्गैज रख सकते है।
Qute कार माइलेज के मामले में सबकी वाट लगाने आयी है क्योंकि इस कार में आपको 43 की माइलेज मिलती है। ये एक 4 सीटर कार है। ये कार आपको काले, पीले और सफेद रंग में मिल जाएगी। अब इसकी कीमत के बारे में भी जान लेते है, Bajaj Qute की एक्स शोरुम कीमत 3.61 लाख रुपये रखी गयी है।