Apache RTR 310: अपाचे की RTR 310 स्पोर्टी लुक वाली हैवी बाइक है। ये बाइक शानदार लुक के साथ और दमदार फ़ीचर्स के साथ आती है। अपाचे उन लोगों की पंसदीदा निकजे है जिन्हें स्पोर्टी बाइक्स और राइड करना बहुत पसंद है। राइडर्स के पास हमेशा इसी तरह की हैवी बाइक्स देखने को मिलती है। इस बाइक की लुक को देखकर कोई भी फिदा हो सकता है क्योंकि इसकी लुक है ही इतनी शानदार जो किसी को भी पसंद आ जाए।
Apache RTR 310 Features

अपाचे RTR 310 के फ़ीचर्स की बात की जाए तो इसमें फूल डिजिटल कंसोल दिया गया है। जिसमें बहुत सारे नेक्स्ट लेवल के फ़ीचर्स भी मिल जाते है। इसमें 5 इंच की TFT कंप्यूटर कॉन्ट्रल हब स्क्रीन दी गयी है जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूस कंट्रोल, हेडलैंप ब्राइटनेस जैसी सैटिंग दी गयी है। अपाचे RTR 310 में अर्बन मोड, रेन मोड़, सुपरमोड, स्पोर्ट मोड और ट्रैक मोड जैसे 5 राइड मोड मिलते है। जिससे कि आप अपनी बाइक को अपने अनुसार किसी भी मोड में चला सकते है।
अपाचे RTR 310 को सम्राट एक्स कनेक्ट एप्लिकेशन से ब्लूटूथ के जरिये मोबाइल से भी कनेक्ट कर सकते है। जिसमें आपको वॉइस असिस्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, रेस टेलीमेट्री, टेलीफोनी, डीजी डॉक्स, क्रैश अलर्ट, म्यूजिक प्लेबैक और गोप्रो कंट्रोल जैसे एडवांस फ़ीचर्स मिल जाते है। गोप्रो कंट्रोल यानी आप अपने गोप्रो को भी बाइक से कनेक्ट कर सकते है।
अपाचे RTR 310 बाइक में एक ऐसा फ़ीचर मिलता है जो इस तरह की पहली बाइक में देखने को मिलता है। इसमें आपको क्लाइमेट कंट्रोल सीट मिलती है जो 3 लेवल हीटिंग और कूलिंग लेवल के साथ आती है। इसे इस तरह से समझ लीजिए कि आप अपनी बाइक की सीट को गर्म या ठंडा कर सकते है अपने हिसाब से जोकि एक बहुत ही शानदार फ़ीचर्स है। इस बाइक में Bi-LED साईबोर्ग हेडलैंप दिए गए है वैसे इसमें फूल LED सेटअप दिया गया है।
Apache RTR 310 Engine

अपाचे RTR 310 में 312.12cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक लिक्विड इंजन मिलता है जो स्पोर्ट, ट्रैक और सुपरमोटो मोड में 9700 rpm पर 35.6 PS की अधिकम पावर और 6650 rpm पर 28.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं अर्बन और रेन मोड में 7500 rpm पर 27.1 PS की अधिकतम पावर और 6600 rpm पर 27.3 Nm की टॉर्क जनरेट करता है।
इस बाइक में आपको सिर्फ इलेक्ट्रिक स्टार्ट का ऑप्शन मिलता है और 6 स्पीड गियर दिए गए है। अपाचे RTR 310 की अधिकतम स्पीड 150 km/h है, यह बाइक 2 सेकंड में 45.6 km/h की स्पीड, 0-60 km/h की स्पीड 2.81 सेकंड में और 100 km/h की स्पीड 7.19 सेकंड में ही पकड़ लेता है। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
Apache RTR 310 Suspension Brakes and Tyres
अपाचे RTR 310 बाइक में फ्रंट में USD फोर्क और रियर में स्विंग आर्म एडजस्टेबल ससपेंशन दी गयी है। अगर ब्रेक्स की बात की जाए तो ये बाइक डिस्क ब्रेक के साथ आती है, इसके साथ ही इसमें डुएल चैनल ABS भी दिया गया है जो ब्रेकिंग को और ज्यादा अच्छा कर देता है। इसमें फ्रंट में 110/70 – R17 ट्यूबलेस और रियर में 150/60 – R17 टायर मिलता है।
Apache RTR 310 Colors
अपाचे RTR 310 बाइक 2 बेहतरीन खूबसूरत रंगों में आती है ये दोनों ही रंग बहुत ही शानदार है। ये बाइक फ्यूरी येलो और आर्सेनल ब्लैक रंग में आती है। दोनों ही रंग की बाइक की कीमत में भी अंतर है लेकिन ये अंतर बस थोड़ा सा आ ही है। इस बाइक के साथ स्पेंज ब्लू कलर किट भी मिलती है।
Apache RTR 310 Price
अपाचे RTR 310 बाइक के बारे में जान लिया है और ये बाइक बहुत ही ज्यादा शानदार है। अब इसकी कीमत के बारे में भी जान लेते है कि इस बाइक के लिए आपको कितने खर्च करने होंगे। अपाचे RTR 310 आर्सेनल ब्लैक विदआउट क्विक शिफ्टर की कीमत 242290 रुपये, आर्सेनल ब्लैक 257990 रुपये और फ्यूरी येलो की कीमत 263290 रुपये है।
Apache RTR 310 Mileage
अपाचे RTR 310 बाइक की माइलेज कितनी है इसके बारे में भी जान लेते है क्योंकि कुछ लोगों को इसके बारे में जानने की भी काफी दिलचस्पी रहती है। अपाचे RTR 310 बाइक 35 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।