5 Door Force Gurkha की डिलीवरी हुई शुरू, जानिए इस ऑफ रोड कार के फ़ीचर्स और कीमत

5 Door Force Gurkha की डिलीवरी हुई शुरू हो गयी है जिससे कि ग्राहक बहुत ज्यादा खुश है। ये एक ऑफ रोड कार है अगर आपको घूमने का शौक है और कच्चे रास्तों या फिर उबड़ खाबड़ रास्तों पर ड्राइविंग करनी पड़ती है तो ये कार आपके लिए बेस्ट है। अब ये ऑफ रोड कार 5 डोर में आ रही है जिससे कि इसकी डिमांड और ज्यादा बढ़ गयी है।

5 Door Force Gurkha के फ़ीचर्स

5 Door Force Gurkha की डिलीवरी हुई शुरू, जानिए इस ऑफ रोड कार के फ़ीचर्स और कीमत
5 Door Force Gurkha की डिलीवरी हुई शुरू, जानिए इस ऑफ रोड कार के फ़ीचर्स और कीमत

फोर्स गुरखा में एंटरटेनमेंट के लिए टचस्क्रीन इंफॉमेंट सिस्टम दिया गया है जिसमे एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले जैसे फ़ीचर्स मिल जाते है। ये कार आपको 5 और 7 सीटर में मिल जाती है। गुरखा में 233mm की बहुत ही अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है जिससे कि इसे आप कहीं भी ले जा सकते है।

5 Door Force Gurkha का दमदार इंजन

5 Door Force Gurkha की डिलीवरी हुई शुरू, जानिए इस ऑफ रोड कार के फ़ीचर्स और कीमत
5 Door Force Gurkha की डिलीवरी हुई शुरू, जानिए इस ऑफ रोड कार के फ़ीचर्स और कीमत

फोर्स गुरखा में 2.6 लीटर का 4 सिलेंडर दमदार इंजन दिया गया है जो 140 bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में आपको 5 स्पीड मन्नुएल ट्रांसमिशन मिल जाती है। इसमें सेफ्टी के लिए ABS और EBD सिस्टम भी मिल जाता है। ये कार आपको 17 की माइलेज देती है और 67 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है।

5 Door Force Gurkha की कीमत

फोर्स गुरखा दमदार इंजन और परफॉरमेंस के साथ आती है। अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो 5 Door Force Gurkha की एक्स शोरुम कीमत 16.75 लाख रुपये से शुरू है और ये 18 लाख तक जाती है। अगर रंग की बात की जाए तो ये लाल, काले, हरे और सफेद रंग में आती है।

ये भी पढ़ें:

Bajaj Pulsar N160 की स्पोर्टी लुक वाली बाइक ने TVS अपाचे की उड़ाई धज्जियां, मात्र इतने रुपये में…

Honda Amaze 2024: शानदार फ़ीचर्स और लुक के साथ तहलका मचाने आ गयी होंडा अमेज

Maruti Brezza अब CNG वैरिएंट्स में भी, फ़ीचर्स की भरमार, 30 की माइलेज, कीमत काफी कम