HMD ने लॉन्च किए 2 नए कीपैड मोबाइल, UPI फ़ीचर्स के साथ मचा रहे धमाल

HMD ने 2 नए कीपैड मोबाइल लॉन्च किए है जिसमें आपको इन बिल्ट UPI की सुविधा भी मिलने वाली है। ये मोबाइल उन लोगों के लिए बेस्ट है जो कीपैड मोबाइल रखना चाहते है। क्योंकि ये मोबाइल लंबा बैटरी बैकअप देते है इसलिए अभी भी बहुत से लोग कीपैड मोबाइल रखना पसंद करते है। अगर आप भी कोई ऐसा ही मोबाइल लेने के बारे में सोच रहे है तो ये दोनों मोबाइल आपके लिये बेस्ट हो सकते है।

HMD ने HMD 105 और HMD 110 दो नए मोबाइल लॉन्च किए है , इन दोनों मोबाइल में लगभग एक जैसे फ़ीचर्स मिल जाते है। इन दोनों ही मोबाइल में 1.8 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गयी है। HMD 105 मोबाइल में डुएल फ़्लैश दी गयी है जबकि HMD 110 में QVGA कैमरा देखने को मिल जाता है। इसके अलावा दोनों ही मोबाइल में MP3 प्लेयर और FM रेडियो जैसे सुविधा का आंनद ले सकते है। इस मोबाइल में आप 32GB तक का मेमोरी कार्ड डाल सकते है।

HMD के इन दोनों मोबाइल में बिल्ट इन UPI की सुविधा मिल जाती है। जिससे कि वो इस कीपैड वाले मोबाइल से ही UPI पेमेंट भी कर सकते है। इन दोनों ही मोबाइल में 1000 mAh की बैटरी दी गयी है जो बहुत अच्छा बैटरी बैकअप देती है। अगर इनकी कीमत की बात की जाए तो HMD 105 मोबाइल की कीमत 999 रुपये और HMD 110 की कीमत 1199 रुपये है। इस मोबाइल में आपको ब्लूज़, पर्पल और ब्लैक 3 रंग भी मिल जाते है।