Maruti की इस कार के है सब दीवाने, झमाझम बिकती है ये कार, माइलेज भी 26 की, जानिए कीमत

मारुति अपनी बेहतरीन और शानदार कारों के लिए जानी जाती है। आज हम जिस कार के बारे में बात करने वाले है वो मारुति सुजुकी की एर्टिगा है। ये कार के 7 सीटर वैरिएंट में आती है जिसमें आप अपने पूरे परिवार के साथ ट्रेवल कर सकते है। इस कार को 2012 में लॉन्च किया गया था और अब तक यह कार 10 लाख से ज्यादा वैरिएंट बेच चुकी है।

Maruti Ertiga का कितना क्रेज़ है आप ये इससे जान सकते है। अप्रैल 2024 में ही इसने 13 हज़ार से ज्यादा वैरिएंट बेच दिए है। अगर 2024 की बात की जाए तो अभी तक ये Ertiga के 1.5 लाख से ज्यादा वेरिएंट बेच चुके है। ये एक 7 सीटर कार है इसलिए भी इसकी डिमांड ज्यादा रहती है और ये कार आपको बजट में भी मिल जाती है।

Maruti की इस कार के है सब दीवाने, झमाझम बिकती है ये कार, माइलेज भी 26 की, जानिए कीमत
Maruti की इस कार के है सब दीवाने, झमाझम बिकती है ये कार, माइलेज भी 26 की, जानिए कीमत

Maruti Ertiga कार हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती है यानी कि इसमें आपको पेट्रोल इंजन के साथ ही CNG इंजन भी मिलता है। इस कार में 1.5 लीटर का डुएल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103 bhp की पावर और 136.8 nm की टॉर्क जनरेट करता है। वहीं अगर cng इंजन की बात की जाए तो उसमें ये 88 bhp की पावर और 121.5 nm की टॉर्क जनरेट करता है।

अगर फ़ीचर्स की बात की जाए तो इस कार में आपको सभी लेटेस्ट फ़ीचर्स मिल जाते है। इसमें एंटरटेनमेंट के लिए 7 इंच का टच इंफोर्मेन्ट सिस्टम मिलता है जिसमें की एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले जैसे फ़ीचर्स मिल जाते है। इसमें आपको ABS भी मिलता है जिससे कि कार की ब्रेकिंग और ज्यादा अच्छी हो जाती है। इसमें आपको क्रूस कंट्रोल जैसे फ़ीचर्स भी मिल जाते है।

इस शानदार कार के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने हिबगे अब इसके बारे में भी जान लेते है। मारुति एर्टिगा की एक्स शोरूम कीमत 869000 रुपये से शुरू है जो 1303000 रुपये तक जाती है। अगर माइलेज की बात की जाए तो ये कार पेट्रोल में 20 और cng में 26 कई माइलेज देती है।