महिंद्रा Thar की टक्कर में फ़ोर्स ने लॉन्च करी नई 5 डोर Gurkha, जानिए फ़ीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, कीमत

फ़ोर्स ने अपनी Gurkha का 2024 मॉडल लॉन्च कर दिया है और अब ये आपको 5 डोर में भी मिलने वाली है। गुरखा सीधे तौर पर महिंद्रा की Thar को टक्कर देती है। थार अभी सिर्फ 3 डोर में ही आती है इसलिए गुरखा अब 5 डोर के साथ मार्किट पर कब्जा कर सकती है। ये एक ऑफ रोड व्हीकल भी है क्योंकि इसमें आपको अच्छी खासी ग्राउंड क्लीयरेंस और वाटर वेडिंग कैपेसिटी मिल जाती है।

Force Gurkha का आइकोनिक डिज़ाइन

Force Gurkha Price, Mileage, Features, Specifications
महिंद्रा Thar की टक्कर में फ़ोर्स ने लॉन्च करी नई 5 डोर Gurkha, जानिए फ़ीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, कीमत

फ़ोर्स की गुरखा आइकोनिक डिज़ाइन के साथ आती है जो देखने मे एक अलग ही लुक देती है। इसमें आपको एयर इन्टेक स्टोर्कल दिया गया है जो फ्रेश एयर को सप्लाई करता है। ये स्टोर्कल आपको थार में देखने को नहीं मिलेगा जो इसे थार से अलग बनाती है। इसमें आपको फूल एचडी हैडलैम्प्स और DRLs मिल जाते है।

Force Gurkha कंफर्ट और कनवीनियंस

गुरखा 3 डोर और 5 डोर दोनों ही वेरिएंट में आती है। 3 डोर गुरखा में 500 लीटर का लगेज स्पेस मिल जाता है। वहीं 5 डोर में 7 सीटिंग कैपेसिटी मिलती है जबकि 3 डोर में 5 सीटिंग कैपेसिटी दी गयी है। एंटरटेनमेंट के लिए 9 इंच टच स्क्रीन इंफॉमेंट सिस्टम मिलता है जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले जैसे फ़ीचर्स भी जाते है। वहीं इसमें स्टाइलिश डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर दिया गया है।

Force Gurkha Price, Mileage, Features, Specifications
महिंद्रा Thar की टक्कर में फ़ोर्स ने लॉन्च करी नई 5 डोर Gurkha, जानिए फ़ीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, कीमत

इसमें टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीरिंग दिया गया है जिससे कि आप स्टीरिंग को अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते है। इसमें सभी व्हील्स में कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन दी गुई है जो एक कंफर्ट राइड देती है। रात में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए कॉर्निंग लाइटस भी दी गयी है। गुरखा में 233mm की बहुत ही अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है।

Force Gurkha Performance and Capabilities

गुरखा में 2.6 लीटर 2596cc का 4 सिलेंडर दमदार डीजल इंजन दिया गया है जो 140 PS की पावर और 320 NM की टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ट्रांसमिशन के लिए 5 मन्नुएल गियर  और एक रिवर्स गियर दिया गया है। इसमें 4H, 4L और 2H सीमलेस गियर चेंज के लिए इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट दिया गया है। गुरखा में 233mm की ग्राउंड क्लीयरेंस दी गुई है जोकि ऑन रोड और ऑफ रोड दोनों में ही बहुत अच्छी परफॉरमेंस देती है।

Force Gurkha Price, Mileage, Features, Specifications
महिंद्रा Thar की टक्कर में फ़ोर्स ने लॉन्च करी नई 5 डोर Gurkha, जानिए फ़ीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, कीमत

गुरखा में 700mm की वाटर वेडिंग कैपेसिटी दी गयी है जिससे कि इसे पानी मे से निकालना भी आसान हो जाता है। अगर आप ऑफ रोडिंग करते है तो इसमें 35° की ग्रेडबिलिटी दी गुई है। वही इसमें 37° का डिपार्चर एंगल और 28° का रेम्प ओवर एंगल दिया गया है। जिससे कि ऑफ रोड में भी आसानी से ड्राइव कर सकते है।

Force Gurkha Safety

गुरखा में आपको अच्छी खासी सेफ्टी भी मिलती है क्योंकि अगर ऑफ रोडिंग पर जाना है तो सेफ्टी ज्यादा चाहिए होती है। इसमें आपको क्रैश कंपिलिएन्ट फुल मेटल बोड्डी मिलती है लेकिन इस मामले में थार पीछे रह जाती है। इसमें दो एयर बेग दिए गए है वहीं इसमें ABS और EBD भी दिया गया है जो ब्रेकिंग को और ज्यादा अच्छा करता है। इसमें हाई इंटेंसिटी वाले फुल एचडी हेडलैंप दिए गए है। गुरखा में टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम भी मिल जाता है जो डिजिटल कंसोल के साथ इंटीग्रेटेड है।

Force Gurkha Price and Colors

Force Gurkha Price, Mileage, Features, Specifications
महिंद्रा Thar की टक्कर में फ़ोर्स ने लॉन्च करी नई 5 डोर Gurkha, जानिए फ़ीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, कीमत

फ़ोर्स की गुरखा के बारे में सब कुछ तो जान लिया है अब ये भी जान लेते है कि इसके लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे। 3 डोर गुरखा की एक्स शोरूम कीमत 16.75 लाख और 5 डोर की एक्स शोरूम कीमत 18 लाख रुपये है। अगर रंग की बात की जाए तो ये आपको लाल, सफेद, काले और हरे रंग में मिल जाएगी।

Force Gurkha की माइलेज

फ़ोर्स की गुरखा माइलेज कितना देती है अब इसके बारे में भी जान लेते है। गुरखा 17 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। अगर इसकी फ्यूल कैपेसिटी की बात की जाए तो इसमें आपको 63.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।