Maruti की इस कार ने लूटा सबका दिल, बेहतरीन फ़ीचर्स और लुक के साथ मचा रही तहलका

मारुति अपनी बेहतरीन कारों के लिए जानी जाती है और इन्हें बहुत ज्यादा पंसद भी किया जाता है। मारुति की कारें 10 लाख के अंदर ही आ जाती है जो मिडिल क्लास परिवारों के लिए एक बजट कार है। आज हम आपको मारुति की ब्रेजा कार के बारे में बताने वाले है जो शानदार लुक के साथ सभी एडवांस्ड फ़ीचर्स के साथ आती है। अगर आप भी कोई नई कार लेने के बारे में सोच रहे है तो एक बार ब्रेजा कार के बारे में जरूर जान लें।

मारुति ब्रेज़ा के शानदार फ़ीचर्स, डिज़ाइन

Maruti की इस कार ने लूटा सबका दिल, बेहतरीन फ़ीचर्स और लुक के साथ मचा रही तहलका
Maruti की इस कार ने लूटा सबका दिल, बेहतरीन फ़ीचर्स और लुक के साथ मचा रही तहलका

मारुति ब्रेज़ा में इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड अप डिस्प्ले, 360 व्यू कैमरा, स्मार्टप्ले प्रो प्लस विद सराउंड सेंस और नेक्स्ट जेन सुजुकी कनेक्ट जैसे फ़ीचर्स देखने को मिल जाते है। वहीं अगर डिज़ाइन की बात की जाए तो बोल्ड जियोमेट्रिक एलॉय व्हील्स, डुएल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप विद DRLs और एलईडी टेल लैम्प्स दिए गए है। इस कार में डुएल टोन इंटीरियर देखने को मिलता है जो इंटीरियर एम्बिएंट लाइटिंग के साथ आता है।

इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग डॉक और रियर एसी वेंट्स मिल जाते है जिसके साथ ही फ़ास्ट चार्जिंग USB पॉर्ट मिल जाता है। इस कार में 17.78cm का टच स्क्रीन ऑडियो सिस्टम दिया गया है जिसमे  एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले भी मिल जाता है। वहीं अगर सेफ्टी की बात की जाए तो इसमें 6 ऐरबग्स दिए है। इस कार में आपको फ्रंट के साथ साइड में भी ऐरबग्स दिए गए है जिससे कि इसकी सेफ्टी और ज्यादा बढ़ जाती है।

मारुति ब्रेज़ा का दमदार इंजन

Maruti की इस कार ने लूटा सबका दिल, बेहतरीन फ़ीचर्स और लुक के साथ मचा रही तहलका
Maruti की इस कार ने लूटा सबका दिल, बेहतरीन फ़ीचर्स और लुक के साथ मचा रही तहलका

मारुति ब्रेज़ा में 1462cc का K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और K15C पेट्रोल + CNG (Bi-Fuel) इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन 103.1 PS की पावर और 136.8 NM की टॉर्क जनरेट करता है। वहीं CNG में 87.8 PS की पावर और 121.5 NM का टॉर्क जनरेट करता है। अगर ट्रांसमिशन की बात को जाए तो मन्नुएल ट्रांसमिशन में 5 और ऑटो में 6 गियर ट्रांसमिशन दी गयी है। लेकिन CNG में सिर्फ 5 मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन दी गई है।

मारुति ब्रेज़ा माइलेज और कीमत

मारुति ब्रेज़ा कार में कितनी माइलेज मिलती है अब इसके बारे में भी जान लेते है। मारुति ब्रेज़ा में पेट्रोल मोड में 19 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG मोड में 25 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज मिलती है। अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो मारुति ब्रेज़ा एक्स शोरूम कीमत 834000 रुपये से शुरू है।