Maruti Suzuki की ये कार आती है बेहतरीन फ़ीचर्स, लुक और दमदार इंजन के साथ, कीमत भी बिल्कुल बजट में

Maruti Suzuki अपनी बेहतरीन और शानदार कारों के लिए जानी जाती है। अगर किसी को भी कम कीमत की कार चाहिए तो सबकी पहली पंसद यही होती है। ये कार कम कीमत के साथ बहुत अच्छे फ़ीचर्स के साथ आती है और लुक भी बहुत ही शानदार होती है। आज हम आपके लिए मारुति की बहुत ही प्यारी लुक के साथ आने वाली डिजायर लेके आए है। अगर आप भी नई कार लेने के बारे में सोच रहे है तो एक बार इस कार के बारे में जरूर जान लीजिए।

Maruti Suzuki Dzire Features

Maruti Suzuki की ये कार आती है बेहतरीन फ़ीचर्स, लुक और दमदार इंजन के साथ, कीमत भी बिल्कुल बजट में
Maruti Suzuki की ये कार आती है बेहतरीन फ़ीचर्स, लुक और दमदार इंजन के साथ, कीमत भी बिल्कुल बजट में

मारुति डिजायर में ऑटो फोल्डेबल OVRMs दिए गए है जो कार को लॉक करते ही फोल्ड और अनलॉक करते ही उनफोल्ड हो जाते है। OVRMs के साथ ही साइड टर्न इंडिकेटर भी मिल जाते है। फोग लैम्प्स बोल्ड क्रोम असेंट्स के साथ आते है जो बेहतरीन लुक देते है। वहीं एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और DRLs दिए गए है। प्रिसिशन कट डुएल टोन एलॉय व्हील देखने को मिल जाते है। इसमें रियर आर्मरेस्ट कप होल्डर के साथ मिल  जाता है।

अगर सेफ्टी की बात की जाए तो इसमें बहुत सारे सेफ्टी फ़ीचर्स भी दिए गए है। इस कार में एबीएस दिया गया है जो ईबीडी के साथ आता है और ब्रेक असिस्ट भी दिया गया है। इसमें डुएल ऐरबेग और सभी सीट्स के लिए सीटबेल्ट दी गयी है। डिजायर में एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम और स्पीड सेंसटिव डोर लॉकिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है यानी कि जैसे ही कार स्पीड पकड़ लेगी तो सभी डोर ऑटोमैटिकली लॉक हो जाएंगे।

Maruti Suzuki की ये कार आती है बेहतरीन फ़ीचर्स, लुक और दमदार इंजन के साथ, कीमत भी बिल्कुल बजट में
Maruti Suzuki की ये कार आती है बेहतरीन फ़ीचर्स, लुक और दमदार इंजन के साथ, कीमत भी बिल्कुल बजट में

एंटरटेनमेंट के लिए इसमें 17.78cm का स्मार्ट प्ले स्टूडियो सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ आता है। सम्राट प्ले सिस्टम को आप अपनी वॉइस कमांड के जरिये भी ऑपरेट कर सकते है। इसमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल्स दिए गए है। डिजायर में 4 स्पीकर्स मिल जाते है जिससे कि आप बेहतरीन म्यूजिक का मज़ा ले सकते है।

अगर कंफर्ट और कनवीनियंस की बात करें तो इसमें इंजन पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन देखने को मिलता है जो स्मार्ट चाबी के साथ आता है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फ़ीचर्स भी दिए गए है। रियर में भी AC वेंट्स दिया गया है जिससे कि पिछली सीट पर बैठे लोगों को भी अच्छी तरह से कुलिंग मिलती रहेगी।

डिजायर का दमदार इंजन और परफॉरमेंस

Maruti Suzuki की ये कार आती है बेहतरीन फ़ीचर्स, लुक और दमदार इंजन के साथ, कीमत भी बिल्कुल बजट में
Maruti Suzuki की ये कार आती है बेहतरीन फ़ीचर्स, लुक और दमदार इंजन के साथ, कीमत भी बिल्कुल बजट में

डिजायर में 1197cc का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो पेट्रोल में 66kw की पावर और CNG में 57kw की पावर जनरेट करता है। वहीं पेट्रोल में 113 Nm का टॉर्क और cng में 98.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। अगर ट्रांसमिशन की बात की जाए तो पेट्रोल इंजन में ये 5 गियर ऑटोमैटिक और मैनुएल दोनों ही ट्रांसमिशन के साथ आती है लेकिन CNG में सिर्फ 5 गियर मन्नुएल ट्रांसमिशन के साथ आती है।

डिजायर में इलेक्ट्रिक पावर स्टीरिंग दिया गया है और इसका टर्निंग रेडियस 4.8 है। अगर ब्रेक्स की बात की जाए तो इसमें फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक्स दी गुई है। इस कार में फ्रंट में मैक फेर्सन सट्रूट और रियर में टोरिसन बीम सस्पेंशन दी गुई है। अगर फ्यूल कैपेसिटी की बात की जाए तो इसमें 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Maruti Suzuki Dzire Colors and Price

Maruti Suzuki की ये कार आती है बेहतरीन फ़ीचर्स, लुक और दमदार इंजन के साथ, कीमत भी बिल्कुल बजट में
Maruti Suzuki की ये कार आती है बेहतरीन फ़ीचर्स, लुक और दमदार इंजन के साथ, कीमत भी बिल्कुल बजट में

मारुति डिजायर में आपको 7 रंग मिल जाते है यानी कि अब आप अपने पंसदीदा रंग की कार ले सकते है। ये कार ऑक्सफोर्ड ब्लू, फीनिक्स रेड, शेरवुड ब्राउन, मैग्मा ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, आर्कटिक व्हाइट और ब्लूइश ब्लैक रंग में मिल जाती है। अब इस कार की कीमत के बारे में भी जान लेते है। डिजायर की एक्स शोरुम कीमत 656500 रुपये से शुरू है जो 938750 रुपये तक जाती है।

Maruti Suzuki Dzire Mileage

मारुति डिजायर के बारे में सब कुछ तो जान लिया है अब ये भी जान लेते है कि ये कार कितनी माइलेज देती है। ये कार पेट्रोल में कम और CNG में ज्यादा माइलेज देती है। अगर पेट्रोल वैरिएंट की बात की जाए तो ये कार 22 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है जो कंपनी क्लेम करती है। वहीं CNG वैरिएंट में 31 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज देती है।