Citroen इंडिया में लॉन्च करने वाली है अपनी नई कार, शानदार लुक, बेहतरीन फ़ीचर्स, वो भी बिल्कुल सस्ते में

Citroen एक फ्रेंच कंपनी है जिसने 2021में अपनी पहली कार इंडिया में लॉन्च की थी। सिट्रोएन ने अभी कुछ ही कार इंडिया में लॉन्च करी है। वैसे तो ये कंपनी बहुत पुरानी है और 1919 से ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में काम कर रही है। अब कंपनी जल्दी ही इंडिया में अपनी नई कार सिट्रोएन बेसाल्ट विजन (Citroen Basalt Vision) लॉन्च करने वाली है। ये कार आपको 10 लख के अंदर ही मिल जाएगी।

Citroen इंडिया में लॉन्च करने वाली है अपनी नई कार, शानदार लुक, बेहतरीन फ़ीचर्स, वो भी बिल्कुल सस्ते में
Citroen इंडिया में लॉन्च करने वाली है अपनी नई कार, शानदार लुक, बेहतरीन फ़ीचर्स, वो भी बिल्कुल सस्ते में

सिट्रोएन बेसाल्ट विजन में 1998cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है और ये कार मन्नुएल और ऑटो दोनों ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च हो सकती है। अगर डिज़ाइन की बात की जाए तो ये कार बहुत ही प्यारी लुक के साथ आती है। फ्रंट में काफी जगह क्रोम की कवरिंग दिख जाती है जो देखने मे काफी कूल लगती है। यह कार डुएल टोन कलर में आती है, अभी सिर्फ इस कार को सर्फ येलो रंग में ही देखा गया है। लेकिन लॉन्च के बाद इसके कुछ और कलर भी देखने को मिल सकते है।

सिट्रोएन बेसाल्ट विजन का इंटीरियर तो नहीं दिखाया गया है लेकिन इसमें सभी लेटेस्ट फ़ीचर्स देखने को मिल सकते है। इसमें टच इंफॉमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है जिसमें की एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले जैसे फ़ीचर्स मिलने वाले है। वहीं इस कार में आपको क्रूज़ कंट्रोल भी देखने को मिल सकता है। क्योंकि जो इससे पहले कार लॉन्च की गई थी उनमें भी यही फ़ीचर्स देखने को मिले थे।

सिट्रोएन बेसाल्ट विजन कार में आपको सनरूफ नहीं देखने को मिलेगा। क्योंकि अभी तक कपंनी ने जो भी कार की फोटोज शेयर की है उसे देखकर लगता है कि कार बिना सनरूफ के आने वाली है। इस कार में सेफ्टी के लिए 4 या 6 ऐरबेग दिए जा सकते है। वहीं रियर में पार्किंग कैमरा भी देखने को मिल सकता है जोकि आजकल हर कार में आ रहा है। इस कार की कीमत की बात की जाए तो ये कार 7 लाख तक मिल सकती है और अगले कुछ महीनों में लॉन्च हो सकती है।