Jeep अपनी बेहतरीन ऑफ़रोड और SUV व्हीकल के लिए जानी जाती है। जीप की गाड़ियों का मार्किट में एक अलग ही जलवा है। जीप अपनी लक्सरी कारों के लिए भी जानी जाती है। आज आपको जीप की ऐसी ही एक लक्सरी कार के बारे में बताने वाले है जिसकी कीमत तो ज्यादा है लेकिन इसमें आपको फाइनेंस की सुविधा मिल जाती है। जीप की ये कार रेंज रोवर के लेवल की है। हम जीप की जिस कार के बारे में बात कर रहे है वो Grand Cherokee है।
Grand Cherokee कार के दमदार फ़ीचर्स

ग्रैंड चिरूकी एक लक्सरी कार है तो इसमें आपको सभी नेक्स्ट लेवल के ही फ़ीचर्स देखने को मिलते है। वहीं इसका डिज़ाइन भी बहुत ही ज्यादा शानदार है जोकि देखते ही पसनद आ जाती है। इसमें ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिल जाता है जिसमें फुल-सूट ADAS, एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, 360° सराऊंड व्यू कैमरा, और इंटरसेक्शन कुलिसन असिस्ट सिस्टम जैसे फ़ीचर्स मिल जाते है।
इस कार के एक्सटीरियर फ़ीचर्स की बात की जाए तो एलईडी रिफ्लेक्टर हेडलैंप, पेंटेड एलॉय व्हील और डुएल पेन पनरोमिक सनरूफ मिल जाता है। वहीं इंटीरियर में ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हैड्सप डिस्प्ले, कैपरी लेदर सीट्स, फूल लेंथ फ्लोर कंसोल, इल्लुमिनटेड कप होल्डर्स और पीछे की सीट में डुएल USB चार्जर पॉर्ट मिल जाते है।
अगर कंफर्ट और कनवीनियंस की बात की जाए तो इसमें ड्राइवर सीट मेमोरी यानी इसमें आप सीट को एक बार अपने कंफर्ट के अनुसार सेट कर लीजिए और फिर उसे सेव कर लीजिए। अगर आपके अलावा कोई और ड्राइव करता है और वो सीट को अपने अनुसार एडजस्ट करता है तो जब अगली बार जब आप ड्राइव करेंगे तो एक क्लिक में सीट उसी पोजीशन में आ जायेगी जैसी पहले सेट करी थी।

इसमें ड्राइवर सीट और पैसेंजर सीट को 8 तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है जिसके लिए आपको पावर एडजस्टेबल सिस्टम मिल जाता है। इस कार में हीटिड और वेन्टीलेटेड सीट्स, हीटिड सेकंड रो सीट्स, डुएल जोन ऑटो AC, पावर लिफ्ट गेट और वायरलैस चार्जर जैसे फ़ीचर्स मिल जाते है।
ग्रैंड चिरूकी में इंफॉमेंट सिस्टम के लिए 10.1 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है जिसमें इंटीग्रेटेड वॉइस कमांड और ब्लुटूथ सिस्टम दिया गया है। इस कार में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले जैसे फ़ीचर्स भी दिए गए है। अगर साउंड्स की बात की जाए तो इसमें 9 स्पीकर्स और अल्पाइनड एम्प्लीफाईड सिस्टम दिए गए है जो सब्वरोफर के साथ आते है।
Grand Cherokee का दमदार इंजन और परफॉरमेंस

जीप की इस कार में 2.0 लीटर GME T4 BS-VI 1995cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 272 PS की पावर और 400 NM का टॉर्क जनरेट करती है। ये कार 8 गियर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इस कार का कर्ब वेट 2097 किलोग्राम है और इसमें 87 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। अगर सस्पेंसशन की बात की जाए तो इसमें फ्रंट और रियर में मल्टी लिंक इंडिपेंडेंट सस्पेंसशन दी गयी है।
Grand Cherokee कार के रंग और कीमत
ग्रैंड चिरूकी कार ब्राइट वाइट, डायमंड ब्लैक क्रिस्टल, रॉकी माउंटेन और वेलवेट रेड रंग में आती है। अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो ग्रैंड चिरूकी की एक्स शोरुम कीमत 8050000 रुपये है। इस कार के लिए आपको एसटीएमटेड 84 महीनों के लिए 100375 रुपये की मंथली EMI देनी होगी। इंटरस्ट रेट आपके सिब्बल स्कोर के ऊपर डिपेंड करता है लेकिन अगर सिब्बल स्कोर अच्छा है तो आसानी से आपको 8 से 9 प्रतिशत की ROI पर ये कार मिल जाएगी।