बजाज की पल्सर बाइक लेना हर किसी का सपना होता है क्योंकि यही एक ऐसी बाइक है जो आपको कम कीमत में मिलती है और जो बहुत अच्छी लुक भी देती है। इसलिए इस बाइक की डिमांड भी बहुत ज्यादा रहती है। वैसे अभी इस बाइक की टक्कर में हीरो की एक्सट्रीम और TVS की रेडर भी आ गयी है। लेकिन जो पल्सर के दीवाने है उन्हें तो यही बाइक चाहिए।
बजाज पल्सर 125 की एक्स शोरुम कीमत 81414 रुपये है। लेकिन फिर भी बहुत से लोग इसे EMI पर खरीदना चाहते है तो हम आपको आज इसके बारे में ही बताने वाले है। देखिए अगर आप इस बाइक के लिए 70000 का लोन अमाउंट लेते है और बाकी 11 हज़ार के आसपास अमाउंट दे देते है। बजाज आपको 9.49% पर लोन अमाउंट देती है और अगर आप 4 साल के लिए EMI बनवाते है तो आपको हर महीने सिर्फ 1758 रुपये की क़िस्त देनी है। 1758 रुपये की क़िस्त देना सभी के लिए बहुत आसान हो जाती है।

अब बहुत से लोग ये भी जानना चाहते होंगे कि उन्हें टोटल कितने पैसे देने होंगे। देखिए अगर आप 70000 का लोन लेते है तो आपको 9.49% के इंटरस्ट रेट से 14000 रुपए का इंटरस्ट रेट देना होगा यानी कि टोटल 84000 रुपए देने होंगे। वहीं अगर आप 3 साल के लिए EMI बनवाते है तो आपको 2242 रुपये क़िस्त हर महीने देनी होगी। इसमें आपको टोटल 80711 रुपये देने होंगे।
बजाज पल्सर 125 बाइक में 124.4cc का 4 स्ट्रोक 2-वाल्व इंजन दिया गया है जो 11.8 PS की पावर और 10.8 Nm की टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 11.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गयी है। वहीं इस बाइक में सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट दोनों ही ऑप्शन मिल जाते है। अगर इसकी माइलेज की बात की जाए तो ये बाइक 50 से 55 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।