Royal Enfield Himalayan 450: हिमालयन रॉयल एनफील्ड की एक ऐसी बाइक है जिस पर आप किसी भी रोड पर कंफर्टेबल राइड कर सकते है। अगर आप बाइक टूर पर जाते है तो ये बाइक आपके लिए सबसे बेस्ट है। क्योंकि रॉयल एनफील्ड ने इसे इसी इरादे से बनाया है जिससे कि इस बाइक को किसी भी रोड पर आसानी से ले जाया जा सकता है। ये बाइक ऑन रोड और ऑफ रोड दोनों के लिए ही बेस्ट है। अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की बाइक्स के दीवाने है तो आज हिमालयन 450 के बारे में बताने वाला हूँ जिससे कि आपको इस बाइक के बारे में सब पता चल जाएगा।
Royal Enfield Himalayan 450 Engine
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 440 बाइक में 452cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड इंजन दिया गया है जो 40.02 PS की पावर और 40 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इससे पता चलता है को ये कितनी पावरफुल और जानदार बाइक है। इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। अगर फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इसमें 17 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गुई है।
Royal Enfield Himalayan 450 Features

हिमालयन 440 में TFT डिस्प्ले दी गयी है जिसे मोबाइल के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें फूल मैप नेविगेशन मिलता है और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फ़ीचर्स मिल जाते है। इस बाइक में राइड बाय वायर जैसे राइड मोड भी मिल जाते है। हिमालयन में स्प्लिट सीट को एडजस्ट करने का फ़ीचर भी मिल जाता है। इसमें LED हेड लैंप, इंटीग्रेटेड ट्रैफिक लाइट और टेल लैंप, स्विचेबल एबीएस और रियर में रैक मिलता है जो टॉप बॉक्स माउंटिंग के साथ आता है।
हिमालयन में USB टाइप C चार्जिंग पॉइंट भी मिल जाता है जिससे कि आप राइड के दौरान ही मोबाइल को चार्ज कर सकते है। क्योंकि राइड के दौरान मोबाइल की बैटरी अगर डाउन होती है तो आपके पास अच्छा ऑप्शन है। इस बाइक में 230 mm की बहुत ही अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाती है जिससे कि बाइक ये बाइक ऑफ रोड में भी आपको बेहतरीन राइड का अनुभव देती है।
Royal Enfield Himalayan 450 Tyres, Brakes, Suspension
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 440 में फ्रंट में 22 इंच और रियर में 17 इंच का टायर दिया गया है। इस बाइक में फ्रंट में डबल क्लिपर डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल क्लिपर डिस्क ब्रेक दी गयी है। इसमें डुएल चैनेल एबीएस (एंटीलोक ब्रेकिंग सिस्टम) भी मिलता है जो एडजस्टेबल है। वहीं अगर सस्पेंशन की बात की बात की जाए तो फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क और रियर में लिंकेज टाइप मोनोशॉक सस्पेंशन दी गयी है।
Royal Enfield Himalayan 450 Colors
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 440 में बहुत सारे कलर ऑप्शन मिल जाते है जिससे कि आप अपने पंसदीदा रंग की बाइक खरीद सकते है। ये बाइक हैनले ब्लैक, कामेट व्हाइट, स्लेट पॉपी ब्लू, स्लेट हिमालयन साल्ट और काज़ा ब्राउन रंग में मिल जाती है। इन सभी रंगों की बाइक की कीमत में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है।
Royal Enfield Himalayan 450 Mileage
रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 440 कितनी माइलेज देती है अब इसके बारे में भी जान लेते है। क्योंकि माइलेज के बारे में भी पता होना बहुत जरूरी है। हिमालयन 440 बाइक 30 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। इसमें 17 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिल जाता है।
Royal Enfield Himalayan 450 Price
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 440 बाइक के बारे में सब कुछ जान लिया है अब इसकी कीमत के बारे में भी जान लेते है कि इस बाइक के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे। ये बाइक कई रंगों में आती है और सबकी कीमत में थोड़ा अंतर देखने को मिलता है। हिमालयन 440 हैनले ब्लैक की कीमत 298000, कामेट व्हाइट की कीमत 293000, स्लेट पॉपी ब्लू 289000, स्लेट हिमालयन साल्ट की भी 289000 और काज़ा ब्राउन की कीमत 285000 रुपये है।