Royal Enfield Himalayan 450: हैलो दोस्तों क्या आप ऐसी बाइक चाहते हैं जो लॉन्ग टूर, ऑफ-रोडिंग और डेली राइड तीनों काम आसानी से कर सके तो Royal Enfield Himalayan आपके लोई एक बेस्ट चॉइस होने वाली है। अब इसका नया मॉडल लॉन्च हो चुका है जिसमें डिजाइन से लेकर फीचर्स तक काफी बड़े बदलाव किए गए हैं और यर बाइक पहले से भी धांसू हो गयी है।
Royal Enfield Himalayan 450 Design
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का लुक अब पहले से भी ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश हो गया है जिससे कि ये बाइक अब एक परफेक्ट एडवेंचर बाइक लगती है। इसमें नया LED हेडलैंप और DRL, हाई विंडस्क्रीन, नयी टैंक डिजाइन और मजबूत ग्राफिक्स मिलने वाले है। इसमें हमें एडजस्टेबल सीट हाइट और बड़ा लगेज रैक भी मिल जाता है जिससे कि हम किसी लॉन्ग टूर पर जाते हुए आसानी से अपना सामना रख सकते है। इसके अलावा इसका लुक देखकर ही लगता है कि ये बाइक लंबी ट्रिप्स और कठिन रास्तों के लिए ही बनी है।
Royal Enfield Himalayan 450 Engine
अगर इसके इंजन की बात की जाए तो इसमें हमें 452cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 40 bhp की पावर और 40 Nm का ही टॉर्क जनरेट करता है। ये बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ आता है। इसका दमदार इंजन हाईवे पर स्मूद और पहाड़ी रास्तों पर जबरदस्त टॉर्क देता है।
Royal Enfield Himalayan 450 Features
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में कई एडवांस फीचर्स जोड़े मिलते है जो इसे एक बेहतरीन बाइक बनाते है। इसमें फुल TFT डिजिटल डिस्प्ले टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मल्टीपल राइड मोड्स और USB-C चार्जिंग पोर्ट जैसे शानदार फ़ीचर्स मिल जाते है।
Royal Enfield Himalayan 450 Brakes and Suspension
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बाइक में फ्रंट में 320mm की डिस्क और रियर में 270mm की डिस्क ब्रेक मिलती है। इसमें डुअल-चैनल ABS सिस्टम मिलता है जो ऑफ-रोड मोड में डिसएबल किया जा सकता है अगर सस्पेंशन की बात की जाए तो इसमेंफ्रंट में अपसाइड डाउन (USD) फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दी गयी है। ये सेटअप इसे ऑफ-रोड और टूरिंग दोनों के लिए एक परफेक्ट बाइक बनाता है।
Royal Enfield Himalayan 450 Mileage and Top Speed
ये बाइक माइलेज कितना देती है अब इसके बारे में भी जान लेते है क्योंकि हर कोई इसके बारे में भी जानना चाहता है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बाइक 28 से 30 किलोमीटर प्रतिलीटर माइलेज देती है। वहीं अगर इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो ये बाइक लगभग 150 km/h की सपीए से चल सकती है।
Royal Enfield Himalayan 450 Price
इस शानदार बाइक के बारे में सब कुछ जान लिया है अब ये भी जान लेते है कि इसकी कीमत कितनी होने वाली है। Royal Enfield Himalayan 450 की कीमत एक्स शोरूम कीमत 305736 से लेकर 319682 रुपये तक होने वाली है। यह बाइक कई एडवेंचर-फ्रेंडली कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है जिससे कि आप अपने पसंददीदा कर को चुन सकते है।
ये भी पढ़ें: