Maruti Suzuki Brezza 2025: मारुति सुजुकी की ब्रेज़्ज़ा हमेशा से ही कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कारों में से एक रही है। इसका 2025 मॉडल बहुत ही ज्यादा शानदार है, जिसमें डिजाइन से लेकर टेक्नोलॉजी तक काफी बदलाव देखने को मिलते हैं। आइए जानते हैं मारुति को इस कार में हमें क्या क्या मिलने वाला है, खरीदने से पहले एक बार जरूर देख लें।
Maruti Suzuki Brezza 2025 New Look and Design
Brezza 2025 को इस बार और भी ज्यादा स्टाइलिश और मॉडर्न बनाया गया है। इसमें हमें फ्रंट में नई सिग्नेचर ग्रिल, LED हेडलैंप्स और स्लिक DRLs, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स और डुअल-टोन कलर ऑप्शन मिलने वाले है। कुल मिलाकर इसका लुक अब ज्यादा प्रीमियम और अट्रैक्टिव लगने लगा है जो इसे एक बेहतरीन कार बनाता है।
Maruti Suzuki Brezza 2025 Engine and Mileage
Maruti Suzuki Brezza 2025 में कंपनी ने नया इंजन दिया है। इसमें हमें 1.5L K-Series पेट्रोल (103 PS पावर, 137 Nm टॉर्क) और CNG वेरिएंट (88 PS पावर, 121.5 Nm टॉर्क) इंजन मिलता है। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन मिल जाते है। अगर माइलेज की बात की जाए तो पेट्रोल वेरिएंट लगभग 18-20 kmpl और CNG वेरिएंट 25 km/kg तक का माइलेज देता है।
Maruti Suzuki Brezza 2025 Features
Brezza 2025 का इंटीरियर अब पहले से ज्यादा प्रीमियम और हाई-टेक हो गया है जो हमें एक लक्सरी फील देने वाला है। इसमें हमें ये शानदार फ़ीचर्स मिलने वाले है।
- 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay
- 360 डिग्री कैमरा
- हेड-अप डिस्प्ले (HUD)
- पावर सनरूफ
- कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
Maruti Suzuki Brezza 2025 Safety Features
Maruti Suzuki ने Brezza में सेफ्टी पर भी बहुत ध्यान दिया है। इसमें हमें 6 एयरबैग्स, ABS with EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे सेफ्टी फ़ीचर्स भी मिल जाते है।
Maruti Suzuki Brezza 2025 Price
Maruti Suzuki Brezza 2025 कई वेरिएंट्स में आती है और उनके हिसाब से ही इसकी कीमत में भी अंतर देखने को मिलता है। मारुति सुजुकी Brezza की एक्स शोरूम कीमत लगभग ₹8.5 लाख रुपये से लेकर शुरू होकर ₹14 लाख तक जाती है।