महिंद्रा 3XO को टक्कर देने आई Citroen Basalt, दमदार इंजन, शानदार लुक के साथ मिल रहे बहुत से फ़ीचर्स

महिंद्रा 3XO को टक्कर देने आई Citroen Basalt, दमदार इंजन, शानदार लुक के साथ मिल रहे बहुत से फ़ीचर्स। क्योंकि ये दोनों कार्स एक ही प्राइस रेंज में आती है। लेकिन दोनों कार्स की लुक बहुत अलग है और फ़ीचर्स भी अलग देखने को मिल जाते है। Citroen Basalt की कार की स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स के बारे में इस पोस्ट में बताया है।

Citroen Basalt कार की स्पेसिफिकेशन्स

सिट्रोन बेसाल्ट कार में 1199cc का 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 110PS की पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये कार ऑटो और मैन्युअल दोनों ही वेरिएंट में आती है और 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसका व्हीलबेस 2651mm, करब वेट 1175 से 1202 कीलोग्राम और 470 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है। इसमें 45 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाती है ये ये कार आपको 19 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।

अगर स्टीयरिंग और टायर्स की बात की जाए तो इसमें आपको पावर स्टीयरिंग और 16 इंच के रेडियल टायर मिल जाते है। सिट्रोन बेसाल्ट में फ्रंट में वेंटिलटेड डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक्स मिलती है। वहीं इसमें आरामदायक राइड के लिए फ्रंट में कॉइल स्प्रिंग के साथ मैकफर्सन स्ट्रट और रियर में कॉइल स्प्रिंग के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन मिल जाती है।

Citroen Basalt कार के शानदार फ़ीचर्स
महिंद्रा 3XO को टक्कर देने आई Citroen Basalt, दमदार इंजन, शानदार लुक के साथ मिल रहे बहुत से फ़ीचर्स
महिंद्रा 3XO को टक्कर देने आई Citroen Basalt, दमदार इंजन, शानदार लुक के साथ मिल रहे बहुत से फ़ीचर्स

इस कार में 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है जिसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले जैसे फ़ीचर्स मिल जाते है। ड्राइवर के लिए भी 7 इंच की डिजिटल डिस्प्ले मिल जाती है जिसमें वो कार की सारी जानकारी देख सकते है। अगर इसके डिज़ाइन की बात की जाए तो एक प्रीमियम लुक आपको देखने को मिल जाती है। इसमें फ्रंट, साइड और रियर में डिज़ाइन एलिमेंट्स दिए गए है जो इसकी लुक को बड़ा देते है।

सिट्रोन बेसाल्ट में LED विज़न प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स और 3D इफ़ेक्ट टेल लैंप मिल जाते है। इस कार में डुएल टोन इंटीरियर्स, कंफर्ट सीट्स, रियर एसी वेंट्स, स्पेशियस केबिन जिसमें रियर पैंसेंजर लेग रूम और लगेज स्पेस जैसे फ़ीचर्स भी मिल जाते है। अगर सेफ्टी की बात की जाए तो इसमें 6 एयरबैग्स, ESP, हिलहोल्ड, इसोफिक्स, इंजन ऑटो स्टार्ट/स्टॉप, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फ़ीचर्स मिल जाते है।

Citroen Basalt कार की कीमत

इस शानदार कार के बारे में तो सब कुछ जान लिए है अब इसकी कीमत के बारे में भी जान लेते है कि इसके लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे। Citroen Basalt की एक्स शोरुम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू है। ये कार प्लैटिनम ग्रे और कॉसमॉस रेड जैसे 5 रंगों में मिल जाती है।