Redmi 13C 5G: रेडमी का 13C 5G फ़ोन कम दाम के साथ दमदार फ़ीचर्स के साथ आता है। इससे कम दाम में इससे बेहतर 5G फोन शायद ही आपको कहीं मिलेगा। क्योंकि जो भी कंपनीज 5G फ़ोन लांच कर रही है उनकी कीमत ज्यादा ही होती है। लेकिन कुछ लोगों को 5G फ़ोन तो चाहिए पर वो ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते है। उन्हीं यूज़र्स के लिए रेडमी का 13C 5G फोन है। इस फ़ोन में आपको बढ़िया कैमरा के साथ-साथ अच्छी RAM और ROM भी मिल जाती है। अगर आप भी सस्ते 5G फोन की तलाश कर रहे है तो खरीदने से पहले एक बार इस फोन की स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर्स को देख लीजिए।
Redmi 13C 5G Display
रेडमी 13C 5G फ़ोन में 6.74 इन्चेस की ड्राप डॉट डिसप्ले मिल जाती है। इस फ़ोन में रिफ्रेश रेट को 90 हर्ट्ज तक सेट किया जा सकता है। रिफ्रेश रेट से टच रिस्पांस काफी अच्छा हो जाता है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास स्क्रीन मिल जाती है जोकि फोन की डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करती है।
Redmi 13C 5G Camera
रेडमी 13C 5G मोबाइल के कैमरा की बात की जाए तो इसमें रियर में 50 मेगापिक्सेल का AI कैमरा मिल जाता है। इस कैमरा में एचडीआर मोड, नाईट मोड, पोरट्रेट मोड, टाइम लेप्स, फ़िल्म कैमरा, 50MP मोड जैसे कुछ फीचर मिल जाते है। वहीं इसमें फूल HD वीडियो को 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते है। फ्रंट में आपको 5 मेगापिक्सेल का कैमरा मिल जाएगा जोकि थोड़ा सा आपको निराश कर सकता है। फ्रंट कैमरा को थोड़ा सा और अच्छा किया जा सकता है लेकिन जिस कीमत में ये 5G फोन मिल रहा है उसमें इसे एडजस्ट किया जा सकता है।
Redmi 13C 5G Processor and OS

रेडमी 13C 5G में मीडिया टेक का डिमिन्सटी 6100 प्लस 5G प्रोसेसर मिल जाता है जो इस प्राइस रेंज फ़ोन के लिए बिल्कुल सही है। अगर ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसमें एंड्राइड 13 मिल जाता है इसके साथ ही इसमें रेडमी का अपना ओपरेटिंग सिस्टम एमआईयूआई 14 भी मिलता है।
Redmi 13C 5G RAM and ROM
रेडमी 13C 5G मोबाइल की RAM और ROM के बारे में भी जान लेते है। क्योंकि ये भी बहुत जरूरी है, बहुत से लोग इसी को देखकर फोन लेते है। ये मोबाइल 3 वैरिएंट्स 4GB + 128GB, 6GB + 128GB, 8GB + 256GB में आता है। इन तीनों वैरियंट्स के प्राइस में थोड़ा-थोड़ा अंतर देखने को मिल जाएगा, लेकिन सभी फोन में फ़ीचर्स एक जैसे ही है।
Redmi 13C 5G Color
रेडमी 13C 5G फ़ोन किस रंग में मिलेगा ये भी जान लेते है। ये फोन तीन रंगों में आता है और तीनों ही रंग बहुत ही शानदार है। रेडमी 13C 5G मोबाइल स्टारट्रेल ब्लैक, स्टारट्रेल ग्रीन और स्टारट्रेल सिल्वर रंग के साथ आता है। इन तीनों रंगों के मोबाइल्स को आप ऊपर तस्वीर में भी देख सकते है।
Redmi 13C 5G Price
रेडमी 13C 5G की कीमत की बात की जाए तो इसके तीनों ही मोबाइल की कीमत बजट में है। 4GB + 128GB मोबाइल की कीमत 10999, 6GB + 128GB मोबाइल की कीमत 12499 और 8GB + 256GB मोबाइल की कीमत 14499 रुपये है। अगर आप कम पैसे खर्च करना चाहते है तो 10999 रुपये वाले मोबाइल को खरीद सकते है।
वैसे तो हमने रेडमी 13C 5G मोबाइल के बारे में सब कुछ जान जी लिया है लेकिन फिर भी थोड़ा बहुत रहता है उसके बारे में भी जान लेते है। इस मोबाइल में 5000mAh की बैटरी मिल जाती है जोकि आपको अच्छा खासा बैटरी बैकअप देती है। इसमें दोनों 5G सिम डाल सकते है, इसके साथ ही मेमोरी कार्ड डालने का स्लॉट भी मिल जाता है। अगर सिक्योरटी की बात की जाए तो इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस लॉक का ऑप्शन भी मिल जाता है।