Honor 90 5G मोबाइल में DSLR की धज्जियां उड़ाने वाले कैमरा मिलता है और इसमें हमें 66W का सुपरफास्ट चार्जर भी मिल जाता है। अगर आप भी हाई ग्रफिक्स गेम्स खेलते है तो ये मोबाइल बेस्ट है क्योंकि इसमें हमें अच्छे प्रोसेसर के साथ अच्छी रैम और स्टोरेज भी मिलती है। अगर आप भी किस बेहतरीन मोबाइल की तलाश कर रहे है तो एक बार इस मोबाइल के बारे में जरूर जान लीजिए।
Honor 90 5G Display

हॉनर 90 5G मोबाइल में हमें 6.7 इंच की AMOLED क्वैड कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है। इसका रेसोल्यूशन 2664 × 1200 है और इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिल जाता है। ये डिस्प्ले गेस्चर को भी सपोर्ट करती है। ये एक 5G मोबाइल है और इसमें डुएल सिम स्लॉट मिल जाता है।
Honor 90 5G Camera
हॉनर के इस मोबाइल में हमें रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जो हमें सुपर हाई क़वालटी को फ़ोटो और वीडियो देता है। इसमें 200 मेगपिक्सेल का अल्ट्रा क्लियर कैमरा, 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ कैमरा मिलता है। ये कैमरा 4K वीडियो को सपोर्ट करता है और 10X तक डिजिटल ज़ूम भी मिलता है।वहीं इसमें इमेज रेसोल्यूशन 16256 × 12192 पिक्सेल तक मिलता है।
अगर सेल्फ़ी कैमरा की बात की जाए तो इसमें हमें 50 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा फ्रंट में मिल जाता है। ये कैमरा भी 4K वीडियो को सपोर्ट करता है। इसमें हमें 8160 × 6112 पिक्सेल का इमेज रेसोल्यूशन मिलता है। दोनों ही कैमरा में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए बहुत सारे फ़ीचर्स मिल जाते है।
Honor 90 5G Processor, RAM, ROM
हॉनर 90 5G मोबाइल में हमने Snapdragon 7 Gen 1 Accelerated Edition प्रोसेसर मिलता है। ये मोबाइल एंड्राइड 13 OS और मैजिक OS 7.1 पर चलता है। अगर रैम और स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 8GB और 12GB की रैम मिलती है। वहीं इसके साथ 256GB और 512GB की बहुत अच्छी स्टोरेज मिल जाती है।
Honor 90 5G Battery
अगर बैटरी की बात की जाए तो हॉनर के इस मोबाइल में हमने 5000mAh की अच्छी लीथियम आयन बैटरी मिल जाती है। इसके साथ हमें 66W SuperChrge करने वाला चार्जर मिल जाता है जो इसे चंद मिनटों में ही फुल चार्ज कर देता है। ये इसे 5 मिनट में ही 20% चार्ज कर देता है।
Honor 90 5G Price and Colors
हॉनर के इस मोबाइल में बहुत से अच्छे फ़ीचर्स मिल रहे है, इतना ही नहीं ये हमें अच्छी कीमत में भी मिल जाता है। Honor 90 5G मोबाइल दो वैरिएंट में आता है जिसमें 8GB + 256GB की कीमत 24999 रुपये और 12GB + 512GB की कीमत 29999 रुपये है। ये मोबाइल हमें डायमंड सिल्वर, पीकॉक ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और एमरल्ड ग्रीन रंग में मिल जाता है।
ये भी पढ़ें:
- Oppo Reno 12 Pro 5G मोबाइल लॉन्च हुआ 80W के सुपरफास्ट चार्जर और बेहतरीन कैमरा के साथ, जानिए इसकी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
- HMD Crest 5G: एचएमडी ने इंडिया में लॉन्च किया नया 5G मोबाइल, जानिए स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
- OnePlus Nord CE4 Lite 5G: वनप्लस ने लॉन्च किया सोनी के कैमरा वाला मोबाइल, 80W का सुपरवूक चार्जर, कीमत भी बजट में