Realme Watch S2 ने लॉन्च की 20 दिन के बैटरी लाइफ वाली स्मार्टवॉच, जानिए स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Realme Watch S2 बहुत ही अच्छे बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च हुई है। यह घड़ी हमें 20 दिन का बहुत अच्छा बैटरी बैकअप देती है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग के अलावा बहुत से फ़ीचर्स मिल जाते है। अगर आप भी कोई नई स्मार्टवॉच लेने की सोच रहे है तो ये वॉच आपके लिए है। इस स्मार्ट घड़ी के बारे में इस पोस्ट में डिटेल से बताया है।

Realme Watch S2 Specifications

रियलमी वॉच S2 में 1.43 इंच की एमोलेड स्क्रीन मिलती है जिसका रेसोल्यूशन 466 × 466 पिक्सेल है। इस स्मार्टवॉच में रिमूवेबल रिस्ट स्ट्रेप मिल जाती है जो सिलिका जेल और स्टैनल्स स्टील मटेरियल से बनी है। इस घड़ी में हमने 150 से ज्यादा क्लाउड वॉच फैसेस मिल जाते है। इसमें IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेन्स रेटिंग मिल जाती है।

Realme Watch S2 ने लॉन्च की 20 दिन के बैटरी लाइफ वाली स्मार्टवॉच, जानिए स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
Realme Watch S2 ने लॉन्च की 20 दिन के बैटरी लाइफ वाली स्मार्टवॉच, जानिए स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

रियलमी की इस स्मार्टवॉच में हमें स्पोर्ट्स और हेल्थ मोनिटरिंग सिस्टम भी मिल जाता है। इसमें हार्ट रेट मोनिटरिंग, ब्लड ऑक्सिजिन मोनिटरिंग और 24 हॉर्स स्लीप मोनिटरिंग जैसे हेल्थ फ़ीचर्स मिल जाते है। इसके अलावा इसमें 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स भी मिल जाते है। अगर कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें हमने ब्लूटूथ कुनेक्टविटी के साथ कॉलिंग का फीचर भी मिल जाता है।

रियलमी वॉच S2 में 380mAh की बैटरी मिल जाती है जो हमें 20 दिन तक बैटरी लाइफ मिलता है। अगर चार्जिंग की बात की जाए तो इसे चार्ज होने में 2 घण्टे से भी कम लगते है। यह स्मार्टवॉच हमें मटैलिक ग्रे, ओसन सिल्वर और मिडनाइट ब्लैक रंग में मिल जाती है। अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो ब्लैक और सिल्वर की कीमत 4999 रुपये, वहीं ग्रे की कीमत 5299 रुपये है।

ये भी पढ़ें: