Nissan X Trail 2024: निसान भारत में एक्स ट्रेल 2024 को लॉन्च करने की तैयारियों में लग गयी है। ये कार इंडिया में 1 अगस्त को लॉन्च होने वाली है और इसकी प्रीबुकिंग शुरू हो गयी है। इस कार को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन बुक कर सकते है। इस कार की स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ लीजिए।
Nissan X Trail 2024 Specifications
निसान एक्स ट्रेल 2024 में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 163PS की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल जाती है इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घण्टा है। इसमें आपको 20 इंच एलॉय व्हील्स मिल जाते है। इस कार ABS भी मिल जाता है जो आपकी सेफ्टी को और ज्यादा बड़ा देता है।
Nissan X Trail 2024 Features
अगर फ़ीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको 31.2cm का एचडी कस्टमाइजड एडवांस ड्राइव असिस्ट डिस्प्ले मिल जाती है जिसमें आप इस कार की सारी डिटेल देख सकते है। इसमें हमें अराउंड व्यू मॉनिटर मिल जाता है जो मूविंग ऑब्जेक्ट डिटेक्शन के साथ आता है। निसान एक्स ट्रेल में हमें स्प्लैश फ्री रेन सेंसिंग वाइपर, डुएल जोन AC और वायरलेस चार्जिंग जैसे फ़ीचर्स भी मिल जाते है।
इस कार में इलेक्ट्रिक पेनरोमिक सनरूफ और रूफ रेल्स भी दी गयी है। इस कार में हमें फ्रंट में सिग्नेचर डबल वी-शेप्ड फ्रंट ग्रिल मिल्ड जाती है देखने मे बहुत स्टाइलिश लगती है। फ्रंट में सिग्नेचर LED लैम्प्स दिए गए है जो प्रीमियम जैपनीज़ डिज़ाइन के साथ आते है। इसके साथ ही स्टाइलिश LED DRLs दिए गए है।
Nissan X Trail 2024 Price
इस शानदार कार के बारे में सब कुछ जान लिया है अब ये भी जान लेते है कि इसकी कीमत कितनी होने वाली है। निसान एक्स ट्रेल 2024 कार 1 अगस्त को लॉन्च होने वाली है तो इसकी कीमत के बारे में अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं आयी है। लेकिन आप इस कार को 1 लाख में बुक कर सकते है क्योंकि इसकी बुकिंग्स शुरू हो गयी है।