वीवो इंडिया में जल्दी ही Vivo V40 Series लॉन्च करने वाला है जिसमें V40 और V40 Pro दो मोबाइल दिखने वाले है। इन दोनों ही मोबाइल में आपको बेहतरीन फ़ीचर्स मिलने वाले है। एक मोबाइल में स्नैपड्रैगन और दूसरे में मीडिया टेक का प्रोसेसर दिया गया है। इन दोनों ही मोबाइल में लगभग एक जैसे ही स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलती है बस थोड़ा सा ही अंतर है। इस पोस्ट में इन दोनों मोबाइल के बार में सारी जानकारी दी है।
Vivo V40 Series Specifications
पहले वीवो V40 मोबाइल की सभी स्पेसिफिकेशन्स को देख लेते है। वीवो के इस मोबाइल में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 Soc प्रोसेसर दिया गया है जो इसे बहुत ही स्मूथ बनाता है। वहीं इसमें आपको 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी मिल जाता है जिससे कि आपको पब्जी जैसी गेम्स को खेलने में आसानी होती है। अगर ओपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसमें आपको एंड्रॉइड 14 OS मिल जाता है।
Vivo V40 मोबाइल में आपको 50 मेगपिक्सेल का ZEISS मैन कैमरा मिलता है जिसमें सोनी IMX921 सेंसर दिया गया है और 50 मेगापिक्सेल का ZEISS अल्ट्रा वड़े एंगल कैमरा दिया गया है। अगर फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सेल का ZEISS सेल्फ़ी कैमरा मिल जाता है। इसमें आपको 5500mAh की बैटरी मिलती है जो 80W के फ़ास्ट चार्जर के साथ आती है।
अब Vivo V40 Pro मोबाइल के बारे में भी जान लेते है कि इस मोबाइल में क्या मिलने वाला है। इस मोबाइल में आपको मीडिया टेक का डीमेंसिटी 9200 Soc प्रोसेसर मिलता है। इसमें भी आपको 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिल जाता है। अगर OS की बात की जाए तो ये मोबाइल भी एंड्राइड 14 पर ही चलने वाला है।
वीवो V40 प्रो मोबाइल में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमें 50 मेगपिक्सेल का ZEISS मैन कैमरा जो सोनी के IMX921 सेंसर के साथ आता है, 50 मेगापिक्सेल का ZEISS अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सेल का ZEISS टेलीफोटो कैमरा दिया गया है इसमें भी सोनी IMX816 सेंसर दिया गया है। अगर सेल्फ़ी कैमरा की बात की जाए तो इसमें 50 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा मिल जाता है।
Vivo V40 Pro मोबाइल भी 5500mAh बैटरी के साथ आता है इसमें भी आपको 80W का फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है। इन मोबाइल की कीमत होने वाली है इसके बारे में अभी तक वीवो ने कोई जानकारी नहीं दी है।अगर लॉन्चिंग की बात की जाए तो ये मोबाइल अगस्त में लॉन्च हो सकता है।